इन लोगों की मौत आज भी है रहस्य, जानिए पांच चर्चित मर्डर मिस्ट्री के बारे में

हम आपको भारत की कुछ ऐसे ही पांच मर्डर मिस्ट्री के बारे में बताएंगे जो आज तक रहस्य बनी रही हैं.

Jul 18, 2020, 12:35 PM IST
1/5

सुनंदा पुष्कर मर्डर केस

सुनंदा पुष्कर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी थीं, जिनकी रहस्यमयी तरीके से दिल्ली एक होटल में मौत हुई थी. एक दिन शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच विवादास्पद ट्वीट हुआ. जिसके बाद मीडिया में ऐसी खबरें सामने आईं कि मेहर और शशि थरूर के बीच अफेयर था. उसी दिन सुनंदा पुष्कर होटल लीला पैलेस के रूम नंबर 345 में मृत पाई गई थीं. शशि थरूर को उनका शव 17 जनवरी 2014 को मिला था. शुरुआत में माना गया कि सुनंदा ने खुदकुशी की है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सुनंदा की मौत सामान्य नहीं थी. उनके शरीर पर कई चोट के निशान मिले थे. इसके बाद से अब तक सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में जांच चल रही है. इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

2/5

राजीव दीक्षित मर्डर केस

राजीव दीक्षित एक समाज सेवी थे जो देश की हर घटना और घोटालों पर बेबाकी से बोले थे. राजीव दीक्षित की मौत की न आज तक जांच हुई और न ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है. उनकी मौत की वजह दिल का दौरा पड़ने से बताई गई थी, लेकिन उनका शव काला-नीला पड़ गया था, इससे लगता था कि उनकी जहर देकर हत्या की गई थी. उनकी मौत के बारे आज तक किसी ने बयानबाजी भी नहीं की है. राजीव दीक्षित की मौत 30 नवंबर 2010 को 43 साल की उम्र में हुई थी.

3/5

चंद्रशेखर प्रसाद मर्डर केस

चंद्रशेखर प्रसाद एक मशहूर एक्टिस्ट थे. इनकी हत्या के लिए कथित रूप से राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के शार्प शूटरों को आरोपी माना गया था, लेकिन चंद्रशेखर प्रसाद की हत्या किसने की यह आज तक सामने नहीं आ पाया है. चंद्रशेखर प्रसाद की हत्या 31 मार्च साल 1997 को बिहार के सिवान में एक भाषण देने के दौरान हुई थी.

4/5

आरुषि-हेमराज हत्या कांड

ये भारत का सबसे चर्चित हत्या कांड है. 16 मई साल 2008 में तलवार दंपत्ति की 13 साल की बेटी आरुषि का शव उसके कमरे में मिला था. इस दौरान घर में सभी लोग मौजूद थे. ठीक इसके अगले दिन आरुषि के खूनी माने जा रहे नौकर हेमराज का शव घर की छत पर मिला था. इसके बाद दोनों के कत्ल की जांच लंबे समय तक चली. इस हत्याकांड की जांच पुलिस के अलावा सीबीआई ने भी की थी, लेकिन कोई सबूत हाथ नहीं लगा. अदालत ने शक के आधार पर आरुषि के माता-पिता को दोषी करार दिया था, लेकिन कोई सबूत न मिलने पर उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया गया था.

5/5

बुराड़ी कांड

ये हत्याकांड साल 2018 में सामने आया है. दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चुंडावत परिवार के 11 सदस्यों को एक साथ उनके ही घर में मृत पाया गया था. इनमें से 10 लोगों की मौत फांसी पर लटकने से हुई थी, जबकि घर की एक बूढ़ी दादी की मौत गला दबने से हुई थी. इस पूरे परिवार की मौत की वजह अंधविश्वास को बताया गया. हालांकि इनकी हत्या किसने की ये आज तक किसी को पता नहीं चल पाया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link