Crime: Tax नहीं भरा तो घर के आगे डाल दिया कचरा, महिला की हार्ट अटैक से मौत

Crime: मृतक महिला के परिजनों ने तेलंगाना (Telangana) की नारायणखेद नगर पालिका पर आरोप लगाया है कि घर के सामने कचरा फेंकने की वजह से महिला को गहरा सदमा लगा था. कचरा फेंकने की वजह से उनका बहुत अपमान हो गया था.

1/5

घर के सामने कचरा फेंकने से महिला को लगा गहरा सदमा

तेलंगाना (Telangana) के नारायणखेद जिले में एक महिला की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई है. आरोप है कि नगर पालिका ने 15 दिसंबर को सिर्फ इस वजह से मृतक महिला के घर के सामने कूड़ा-कचरा फेंक दिया क्योंकि वो नगर पालिका का टैक्स नहीं भर पाई थी. मृतक महिला की उम्र 58 साल थी. 20 दिसंबर को महिला की हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई.(सांकेतिक फोटो/साभार: रॉयटर्स)

2/5

अचानक खराब हुई महिला की हालत

जानकारी के मुताबिक, रविवार को मृतक महिला की हालत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.(सांकेतिक फोटो/साभार: रॉयटर्स)

3/5

परिजनों ने नगर पालिका पर लगाया मारने का आरोप

मृतक महिला के परिजनों ने नारायणखेद नगर पालिका पर आरोप लगाया है कि घर के सामने कचरा फेंकने की वजह से महिला को गहरा सदमा लगा था. कचरा फेंकने की वजह से उनका बहुत अपमान हो गया था. वो बहुत परेशान थीं. नगर पालिका की वजह से ही उनकी मौत हुई है.(सांकेतिक फोटो/साभार: रॉयटर्स)

4/5

नगर पालिका ने 2 दिन बाद घर के सामने से हटाया कचरा

बता दें कि नारायणखेद नगर पालिका ने 15 दिसंबर को मृतक महिला के घर के सामने कूड़ा फेंकने के 2 दिन बाद उसे हटा लिया था. इस बीच ये भी जानकारी मिली है कि पीड़िता अस्थमा की मरीज थी.(सांकेतिक फोटो/साभार: रॉयटर्स)

5/5

अभी तक पुलिस में नहीं की गई शिकायत

हालांकि मृतक महिला के परिजनों ने अभी तक किसी के भी खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की है. नारायणखेद के पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी.(सांकेतिक फोटो/साभार: रॉयटर्स)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link