chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में सीएम साय ने एक अच्छा कदम उठाते हुए होने वाले दोनों चुनाव, पंचायत और निकाय चुनाव के लिए एक साथ आचार संहिता लगाने का ऐलान किया है. इससे लगातार कई दिनों तक सरकारी काम ठप्प नहीं पडे़गा, जिससे ना तो जनता परेशान होगी और ना ही राजस्व का नुकसान होगा.
Trending Photos
chhattisgarh election news: छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव होने वाले हैं और दोनों चुनावों से पहले छत्तीसगढ़ में एक अच्छी शुरूआत देखी जा सकती है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव होने है और दोनें चुनावों को एक साथ नहीं बल्कि अलग- अलग तारीखों पर करने का एलान किया गया है. दोनों चुनाव 15 जनवरी के बाद करवाने का आदेश दिया गया है. इसमें अच्छी खबर ये है कि दोनों चुनावों को लेकर आचार संहिता एक साथ लागू की जाएगी, जिससे काम पर ज्यादा असर ना पड़े. चुनाव की घोषणा जल्द ही होने वाली है और आचार संहिता की तारीख का भी तभी पता लग जायेगा.
मंत्री अरूण साव का बयान
मंत्री अरूण साव ने इस बात की जानकारी दी है कि, चुनाव एक साथ घोषित होंगे अलग-अलग चरणों में वोटिंग होगी और 30 से 35 दिन के भीतर पूरी चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त करने की योजना है. आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है जिसकी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनावों के कार्यक्रम को घोषित करेंगे.
छत्तीसगढ़ चुनाव में अच्छी शुरुआत
यूँ तो चुनावों में बहुत समय लगता है और अगर दो अलग- अलग चुनाव होने हो तो लगभग 80 दिन दोनों चुनाव को मिलाकर आचार संहिता लागू होती है, लेकिन इस पहल से छत्तीसगढ़ में होने वाले निकाय और पंचायत दोनों चुनावों का एक नया रुप देखने को मिलेगा. एक साथ चुनाव होने से लगभग 35 दिन के अंदर चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
चुनाव के अहम मुद्दे
छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद ही होंगे. बताया जा रहा कि, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाएगा . राज्य निर्वाचन आयोग इसके बाद चुनावों की तारीखों का ऐलान करेंगे ,ऐलान होते ही आचार संहिता लागू कर दी जाएगी. इस बार दोनों चुनावों में कई अहम मुद्दे है जिसपर अलग- अलग पार्टियों की नजर है जिससे यह उम्मीद की जा रही कि कानून व्यवस्था, हत्याओं, रेप, लूट, चाकूबाजी जैसी घटनाओं में कमी आएगी और छत्तीसगढ़ में स्थिति समान्य और अच्छी होंगी.