Murder: खौफनाक! अपनी ही मां पर किए 200 वार, काट डाली गर्दन और जीभ
इलाके में हत्या की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि जेसिका कैमिलरी और उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद जेसिका ने चाकू से अपनी मां पर हमला कर दिया.
जेसिका ने अपनी मां पर 200 बार किया चाकू से वार
आस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में जेसिका कैमिलेरी पर अपनी 57 वर्षीय मां रीटा को मारने का आरोप है. ये घटना पिछले साल जुलाई में हुई. आरोप के मुताबिक, जेसिका ने अपनी मां के शरीर के ऊपर 200 बार चाकू से वार किया था. उसने अपनी मां की जीभ, आंख और नाक को भी काट दिया था. (फोटो साभार: फेसबुक)
किचन से बरामद हुई जेसिका की मां की डेडबॉडी
इलाके में हत्या की सूचना मिलने के बाद जब सिडनी (Sydney) पुलिस (Police) मौके पर पहुंची तो पाया कि जेसिका कैमिलरी और उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, जेसिका ने चाकू से अपनी मां पर हमला कर दिया था. पुलिस ने जेसिका की मां रीता की डेडबॉडी घर में बने किचन से बरामद की थी. (फोटो साभार: रॉयटर्स)
जेसिका ने अपने वकील को बताया हत्या का सच
कोर्ट में आरोपी जेसिका कैमिलरी के वकील टोनी मैककार्थी ने जूरी को बताया कि कैमिलेरी ने उनसे कहा, 'मैंने चाकू घोंपकर मां को मार दिया. बाद में उनका सिर भी काट लिया.'
जेसिका को हत्या की सजा देना गलत?
जेसिका कैमिलरी के वकील टोनी मैककार्थी ने कोर्ट में कहा कि जेसिका कैमिलेरी डिस्लेक्सिया, एडीएचडी, बौद्धिक विकलांगता और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम जैसी बीमारियों की शिकार है. इस वजह से उसे दोषी करार देकर सजा नहीं देनी चाहिए. (फोटो साभार: रॉयटर्स)
जेसिका मानसिक रूप से है बीमार
जेसिका कैमिलरी के बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि जेसिका हत्या के समय मानसिक बीमारी से पीड़ित थी. जेसिका ने आत्मरक्षा में ऐसा किया था. (फोटो साभार: फेसबुक)