Prajwal Revanna Arrested: जब फ्लाइट लैंड होते ही SIT ने यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को दबोचा, कैमरे से मुंह छिपाया और...
Karnataka Sex Scandal: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं से यौन शोषण का आरोप है. 33 साल का रेवन्ना अपने संसदीय क्षेत्र में वोटिंग के ठीक एक दिन बाद 27 अप्रैल को भारत से बाहर चला गया था.
Prajwal Revanna Arrested: कर्नाटक में कई महिलाओं से यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना आखिरकार पुलिस हिरासत में पहुंच ही गया. जेडीएस (JD-S) के निलंबित नेता और मौजूदा सांसद के भारत लौटने की खबरें बीते 24 घंटे से सुर्खियों थीं. पुलिस भी मुस्तैद थी. शुक्रवार तड़के जर्मनी-बेंगलुरू फ्लाइट जैसे ही केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई रेवन्ना को एसआईटी ने वहीं से दबोच लिया. लोकसभा चुनावों के बीचों बीच रेवन्ना के पॉर्न वीडियो वायरल होने से न सिर्फ कर्नाटक बल्कि पूरे देश के सियासी गलियारों में भूचाल आ गया था. ये पहला मौका था जब किसी पूर्व प्रधानमंत्री के रसूखदार सियासी परिवार की पूरी प्रतिष्ठा पर आंच आ गई थी.
चेहरे पर कोई भाव नहीं कैमरा देखते ही मुंह घुमाया
33 साल के रेवन्ना को ये अंदाजा था कि उसे देश लौटते ही दबोच लिया जाएगा. ऐसे में उसने मीडिया से बचने के लिए तड़के आने वाली फ्लाइट बुक कराई थी. रेवन्ना के चेहरे पर आज सुबह कोई शिकन नहीं दिखी. उसकी बॉडी लैंग्वेज एकदम सामान्य थी. उसके गुनाहों का पर्दाफाश होने के बाद उसके चेहरे का रंग जरूर उड़ा हुआ था. एसआईटी की गाड़ी में बैठने के बाद जैसे ही उसकी नजर मीडिया के कैमरों पर पड़ी, उसने मुंह घुमा लिया. उसने किसी भी सवाल को कोई जवाब नहीं दिया.
बाबा ने कहा था 'भारत आओ, सरेंडर करो, वरना....'
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. इस मामले पर देवेगौड़ा ने एक सार्वजनिक पत्र लिखा था.
एचडी देवेगौड़ा ने उस पत्र में लिखा, '18 मई को मैंने प्रज्वल रेवन्ना के बारे में मीडिया से बात की थी, उस समय मैं पूजा करने मंदिर जा रहा था. प्रज्वल ने मुझे, मेरे पूरे परिवार, मेरे सहयोगियों, दोस्तों और मुझे जो सदमा और दर्द दिया है, उससे उबरने में मुझे कुछ समय लगा. मैंने पहले ही कहा है कि दोषी पाए जाने पर उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.'
देवेगौड़ा ने ये भी कहा, 'मैं प्रज्वल को कड़ी चेतावनी दे सकता हूं और उसे कह सकता हूं कि वह जहां भी है वहां से लौट आए और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दे. उसे खुद को कानूनी प्रक्रिया के अधीन करना चाहिए. अगर उसने इस चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया, तो उसे मेरे और उसके परिवार के सभी सदस्यों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा.'
भारी फोर्स थी तैनात
उसकी गिरफ्तारी में कोई अड़चन न आए इसलिए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. CISF के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया और कर्नाटक पुलिस की एसआईटी को सौंप दिया. सूत्रों ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एसआईटी ने उसे अपनी हिरासत में लेकर थाने ले गई. प्रज्वल ने एक वीडियो बयान जारी कर वादा किया था कि वो 31 मई को एसआईटी के समक्ष पेश हो जाएगा.
इंटरपोल के राडार पर था महीनेभर से फरार रेवन्ना
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं से यौन शोषण का आरोप था. 33 साल का रेवन्ना अपने संसदीय क्षेत्र में वोटिंग के ठीक एक दिन बाद 27 अप्रैल को भारत से बाहर चला गया था. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के माध्यम से SIT के अनुरोध के बाद इंटरपोल द्वारा प्रज्वल के ठिकाने के बारे में जानकारी मांगने वाला 'ब्लू कॉर्नर नोटिस' कई दिन पहले जारी हो गया था.
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार लगातार इस मामले पर जेडीयू को घेर रही थी. वोटिंग के दौरान भी रेवन्ना पर लगे यौन शोषण के आरोप सुर्खियों में रहे.