Punjab: हत्या या हादसा..? तीन सगी बहनों की लाश बक्से में मिली, लापता बेटियों को तलाश रहे थे माता-पिता
Punjab Crime: पंजाब के जालंधर जिले में तीन सगी बहनों की मौत की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. तीनों लड़कियों की उम्र 10 साल से कम थी. तीनों बहन के शव बक्से में मिलने की खबर ने पूरे इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है.
Punjab Crime: पंजाब के जालंधर जिले में तीन सगी बहनों की मौत की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. तीनों लड़कियों की उम्र 10 साल से कम थी. तीनों बहन के शव बक्से में मिलने की खबर ने पूरे इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए टीम गठित कर दी है. मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का सही कारण सामने आ सकेगा.
तीन सगी बहनों की एक साथ मिली लाश की घटना जालंधर के कानपुर गांव में सामने आई है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि जालंधर जिले के कानपुर गांव में तीन बहनें अपने घर में एक ट्रंक के अंदर मृत पाई गईं. एक अधिकारी ने कहा कि तीनों लड़कियों के लापता होने की शिकायत उनके माता-पिता ने रविवार रात मकसूदन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी.
मजदूर माता-पिता काम से घर लौटे तो उन्हें उनकी लड़कियां लापता मिलीं. जिसके बाद परिजनों ने मकसूदन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने बताया कि प्रवासी मजदूर के परिवार में पांच बच्चे थे. उन्होंने बताया कि बहनों की पहचान 4 वर्षीय कंचन, 7 वर्षीय शक्ति और 9 वर्षीय अमृता के रूप में हुई है.
अधिकारी ने कहा कि मौत का कारण पता लगाने के लिए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने कहा कि मामला तब खुला जब लड़कियों के पिता सोमवार को घर का सामान बदल रहे थे और उन्होंने ट्रंक को सामान्य से अधिक भारी पाया. पुलिस ने बताया कि जब उसने ट्रंक खोला तो उसमें उसकी तीन बेटियां थीं.
पुलिस के मुताबिक, लड़कियों के पिता को हाल ही में उसके शराब पीने की आदत के कारण मकान मालिक से घर खाली करने का अल्टीमेटम मिला था. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)