Australian Doctor Murder Case: श्रीलंका के दंपत्ति डॉक्टर ऑस्ट्रेलिया में जाकर अच्छा खासा नाम कमा रहे थे. इस कपल का नाम चमारी लियानागे (Chamari Liyanage) और दिनेंद्र अथूकोरला (Dinendra Athukorala) था. एक रात पुलिस को पता चलता है कि दिनेंद्र की हथौड़े से कूचकर हत्या कर दी गई है. यह खबर खुद चमारी ने दी. इसके बाद पुलिस की जांच शुरू होती है जिसमें पुलिस का शक चमारी पर ही जाता है. पुलिस चमारी के ऐंगल से जांच को आगे बढ़ाती है. इस हत्या में चमारी का नाम आता है, क्योंकि जिस रात हत्या हुई उस कमरे दिनेंद्र के साथ चमारी सो रही थी. इसके अलावा हथौड़े पर चमारी के ही हाथों के निशान थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चमारी ने क्यों किया कत्ल


जब चमारी से पूछा गया तो उसने बताया कत्ल की रात वो थक गई थी और आकर सीधा कमरे में सो गई. अब पुलिस का सिर चकरा गया. आगे पुलिस ने दोनों के रिश्ते के बारे में पता करने की कोशिश की. इस दौरान पता चला कि दिनेंद्र और चमारी का रिश्ता शादी से पहले बड़ा प्यारा था, लेकिन शादी के बाद दिनेंद्र उसे मेंटली और फिजिकली टॉर्चर करने लगा था. इस दौरान दिनेंद्र किचन के सामान फेंक कर चमारी को मारता था. कई बार दोस्तों के साथ सेक्स करने के लिए फोर्स करता था. इतना ही नहीं दिनेंद्र का लैपटॉप बच्चों की पॉर्न वीडियो से भरा पड़ा था. कई बार वो चमारी को ऑनलाइन सेक्स करने पर मजबूर करता था. चमारी द्वारा दिनेंद्र पर लगाए गए सभी आरोप पुलिस की जांच में सही पाए गए थे.


कैसे हुई कातिल को सजा


ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट में चले इस केस में जजों ने फैसला सुनाने के लिए मनोवैज्ञानिकों की मदद ली, जिसमें मनोवैज्ञानिकों ने बताया कि चमारी उत्पीड़न झेलते हुए Bettered wife syndrome से भी ग्रसित हो गई थी. डॉक्टर ने बताया कि इस दौरान मर्डर करने के बाद भी चमारी को पता नहीं चला कि उसने ही हत्या को अंजाम दिया है. हालांकि, सभी सबूतों को देखते हुए चमारी को 4 साल की सजा हुई. जबकि किसी आम अपराधी को हत्या के लिए 20-25 साल की सजा होती है. इसके ठीक विपरीत 4-5 महीने के बाद चमारी को परोल मिल गई थी. इस हत्या में हत्यारा खुद दुनिया की नजर में विक्टिम था और पूरी दुनिया चमारी के समर्थन में आ गई थी.