Student Secretly Recorded Video Of Woman: स्टूडेंट ने चुपके से बनाया महिला का अश्लील वीडियो, WhatsApp पर हुआ खुलासा
Student Recorded Obscene Video Of Woman: सैमुअल हैरन ने महिला का 16 सेकेंड का आपत्तिजनक वीडियो बनाया. उस वक्त महिला को पता नहीं था कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है. बाद में महिला को उसकी एक दोस्त के जरिए इस वीडियो के बारे में पता चला.
लिवरपूल: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के लिवरपूल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक स्टूडेंट जब महिला के साथ अतरंगी हालत में था तो उसने चुपके से महिला का एक आपत्तिजनक वीडियो (Student Recorded Obscene Video Of Woman) बना लिया और रग्बी टीम के WhatsApp ग्रुप में फॉरवर्ड कर दिया. उस वक्त महिला को नहीं पता था कि उसका अश्लील वीडियो बनाया जा चुका है.
पीड़ित महिला ने अश्लील वीडियो पर क्या कहा?
बता दें कि महिला का अश्लील वीडियो (Student Secretly Recorded Video Of Woman) बनाने वाले 21 साल के स्टूडेंट का नाम सैमुअल हैरन है. उसने महिला का 16 सेकेंड का अश्लील वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. जब महिला ने अपना ये आपत्तिजनक वीडियो देखा तो उसके होश उड़ गए. महिला ने कहा कि मैं सोच भी नहीं सकती कि जिस पर मैंने इतना ज्यादा विश्वास किया वो मेरे साथ ऐसा करेगा.
इसके बाद महिला ने पुलिस को मामले की सूचना दी और सहमति के बिना उसका अश्लील वीडियो बनाने व वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. फिर पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की और मामले की जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें- पिता के प्यार में अंधी बेटी, मां और 9 साल की बहन को बेरहमी से मार डाला; ऐसे खुला राज
यूनिवर्सटी का स्टूडेंट है आरोपी युवक
जांच के दौरान पता चला कि महिला का अश्लील वीडियो बनाने वाला आरोपी सैमुअल हैरन द लिवरपूल जॉन मूर्स यूनिवर्सिटी में पढ़ता है. सैमुअल जब महिला के साथ अतरंगी हालत में था तब उसने महिला की इजाजत लिए बिना ये वीडियो बनाया था. उसने बाद में WhatsApp ग्रुप में अश्लील वीडियो शेयर किया.
ऐसे हुआ खुलासा
इस मामले पर लिवरपूल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा कि आरोपी सैमुअल हैरन ने महिला का 16 सेकेंड का आपत्तिजनक वीडियो बनाया. उस वक्त महिला को पता नहीं था कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है. बाद में महिला को उसकी एक दोस्त के जरिए इस वीडियो के बारे में पता चला.
ये भी पढ़ें- अवैध संबंध के चक्कर में दोस्त की हत्या कर बक्से में डाला शव, साल भर बाद मिला कंकाल
डेली मेल के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि आरोपी सैमुअल हैरन की इस घिनौनी हरकत से महिला को मानसिक रूप से बहुत चोट पहुंची है. कोर्ट ने कहा कि सैमुअल हैरन को 18 महीने की जेल की सजा काटनी होगी.
LIVE TV