Minor Kills Her Mohter And Sister: ब्राजील के साओ पाउलो से एक हैरान करने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है. दरअसल यहां 16 साल की नाबालिग लड़की को 34 साल के अपने सौतेले पिता से प्यार हो गया. फिर बेटी ने सौतेले पिता के साथ मिलकर अपनी मां और 9 साल की मासूम बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया और दोनों की डेडबॉडी को घर के पीछे गड्ढा खोदकर दफना दिया. जानिए हत्या के इस मामले का खुलासा कैसे हुआ...
बता दें कि पुलिस की जांच के दौरान जब आरोपी के घर के पीछे की जमीन को खोदा गया तो वहां से दो डेडबॉडी बरामद हुईं. इनमें से एक आरोपी की पत्नी और दूसरी उसकी 9 साल की बेटी की डेडबॉडी थी. आरोपी के घर से उसकी पत्नी और बेटी की डेडबॉडी बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिर पुलिस ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के आरोप में शख्स और उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी गिरफ्तार कर लिया.(फोटो साभार- ग्लोबो)
पुलिस के मुताबिक, जांच टीम ने मां और 9 साल की बेटी की डेडबॉडी को आरोपी के घर के पीछे खुदाई करके बरामद किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 साल की नाबालिग बेटी को अपने 34 साल के सौतेले पिता से प्यार हो गया था. आरोपी ने कई बार अपनी 16 साल की नाबालिग बेटी का यौन शोषण भी किया. नाबालिग अपनी मां से नफरत करती थी, इसीलिए उसने अपनी मां और बहन की हत्या करने में अपने सौतेले पिता का साथ दिया.(फोटो साभार- फेसबुक)
जान लें कि नाबालिग बेटी के साथ मिलकर अपनी पत्नी और दूसरी बेटी की हत्या करने वाले शख्स का नाम फैब्रिसियो एरिना है. उसकी उम्र 34 साल है. फैब्रिसियो एरिना ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी फैब्रिसियो एरिना ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने नवंबर, 2020 में झगड़े के दौरान अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी.(फोटो साभार- फेसबुक)
आरोपी पिता फैब्रिसियो एरिना ने बताया कि पत्नी की हत्या एक महीने बाद उसने अपनी 9 साल की बेटी को भी मार दिया क्योंकि वह मां के बारे में लगातार पूछती रहती थी. बेटी द्वारा बार-बार मां के बारे में पूछे जाने से वह परेशान हो गया था.(फोटो साभार- फेसबुक)
डेली मेल के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपनी मां से बहुत ज्यादा नफरत करती थी. लेकिन नाबालिग ने कहा कि उसने अपनी मां और बहन को नहीं मारा.(फोटो साभार- फेसबुक)
ट्रेन्डिंग फोटोज़