Swati Maliwal assault case update: दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से कथित ‘मारपीट’ के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने बृहस्पतिवार को केजरीवाल के आवास पर नहीं जाएगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि पुलिस बृहस्पतिवार को उनके बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस इस मामले में केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है. सूत्रों ने कहा कि पुलिस आने वाले दिनों में पूछताछ के लिए केजरीवाल के आवास जा सकती है लेकिन वह बृहस्पतिवार को वहां नहीं जा रही. सूत्रों ने बताया कि पुलिस आने वाले दिनों में केजरीवाल से भी पूछताछ कर सकती है.


केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूं. कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए वक्त मांगा था. लेकिन वो आएंगे या नहीं - इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी.’


आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पुलिस के जरिए केजरीवाल के माता पिता को प्रताड़ित कर रही है.


दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा, ‘जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, भाजपा बौखला गई है. वे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमले और साजिश रच रहे हैं. लेकिन आज दिल्ली पुलिस की ओर से अरविंद केजरीवाल के माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाने के बाद उन्होंने सारी हदें पार कर दीं.’


पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, ‘भाजपा इतनी नीचे गिर गई है कि वह केजरीवाल के बीमार और बुजुर्ग माता-पिता को प्रताड़ित करने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है. उनके पिता 84 वर्ष के हैं. बिना सहारे के नहीं चल सकते और उन्हें सुनने में भी समस्या है. उनकी मां को भी सुनाई देने में दिक्कत है. लोग वोट के जरिए इसके जवाब देंगे.’