बड़ा खुलासा! दिल्ली दंगों पर सामने आया `तिरंगा चूड़ी` कनेक्शन
दिल्ली दंगों की जांच कर रही पुलिस ने तिरंगा चूड़ी कनेक्शन के साथ एक और बड़ा खुलासा करते हुए भड़काऊ भाषण देने वालों की लिस्ट जारी की है, जिसमें प्रशांत भूषण का नाम भी शामिल है.
नई दिल्ली: फरवरी माह में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दहलाने के लिए कई इलाकों में भड़की हिंसा (Delhi Roits) मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इस बार पुलिस (Delhi Police) को 'तिरंगा चूड़ियों' के कनेक्शन का पता लगाया है, जिसे प्रोटेस्ट साइट पर भीड़ जुटाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए इस्तेमाल किया गया था.
खालिद ने बताई पूरी सच्चाई
दिल्ली दंगों के आरोपी खालिद ने पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि ये चूड़ियां स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) के जरिए मंगवाई गई थीं. खालिद ने बताया कि प्रोटेस्ट साइट पर भीड़ जुटाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए योगेंद्र यादव ने प्रदर्शनकारियों में चूड़ियों प्रदर्शनकारियों में चूड़ियां बटवाईं थीं, ताकि पुलिस प्रोटेस्ट साइट से लोगों को न हटाये.
इसलिए मंगवाई गई थी 100 दर्जन 'तिरंगा चूड़ियां'
आरोपी खालिद ने पुलिस को दिए बयान में कबूला कि उसने योगेंद्र यादव से बात की थी, जिसके बाद यादव ने 100 दर्जन तिरंगा चूड़ियां प्रदर्शनकारियों के लिए भेज दी थीं. जहां खालिद ने उसे अलग-अलग प्रोटेस्ट साइट पर जमा लोगों में बांटा था. खालिद ने बताया कि ये तरीका महिलाओं की भीड़ को जुटाने के लिए इस्तेमाल किया गया था. यानी तिरंगा चूड़ी बांटने से महिलाओं की भीड़ जमा होगी और वो चूड़ियां लेने आएंगी.
पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने वालों की नई लिस्ट जारी की
इसके अलावा दंगों की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने एक्सक्लूसिव जानकारी देते हुए उन लोगों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने भड़काऊ भाषण के जरिए प्रदर्शनकारियों को और भड़काया था. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नेता अली अनवर अंसारी का है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, उदित राज, वृंदा करात, प्रोफेसर अपूर्वानंद, राहुल रॉय, सबा दीवान, महमूद प्राचा और अन्य कई बड़े नाम शामिल हैं.
'आरोपी' के तौर पर दर्ज नहीं हुए नाम
पुलिस जांच में ये सामने आया है कि उक्त सभी लोगों ने दिल्ली के अलग-अलग प्रोटेस्ट साइट पर जाकर भड़काऊ भाषण दिए थे. जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया था और वो हिंसक हो गए थे. हालांकि इन सभी लोगों का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज नहीं किया गया है. इन लोगों के नाम उन आरोपियों ने बताए हैं जिनसे दिल्ली दंगों को लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
VIDEO