UP: मासूम ने Bomb को समझ लिया Ball, फेंकने पर धमाका; घायल
UP Boy Mistakes Bomb As Ball Suffers Injuries In Blast: मासूम के पिता राम खेलावन ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे सचिन ने कचरे के ढेर में बॉल पड़ी देखी, जिसमें सुतली लिपटी हुई थी. उसने उसे उठा लिया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां किसी ने कचरे के ढेर में बम रख दिया, जिसे एक बच्चे ने बॉल समझकर उठा लिया और फेंकने पर बम फट (Boy Mistakes Bomb As Ball Suffers Injuries In Blast) गया. इसमें बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया.
बॉल समझकर कचरे के ढेर से उठा लिया बम
बता दें कि 12 साल का एक बच्चा बम की चपेट में आने के बाद घायल हो गया है. बच्चे ने कचरे के ढेर में से बम को बॉल समझकर उठा (UP Boy Mistakes Bomb As Ball) लिया और फिर उसे फेंक दिया, जिससे धमाका हो गया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. यह घटना मंगलवार शाम को हुई. उस समय सचिन अपने दोस्तों के साथ कोचिंग क्लास से घर लौट रहा था.
ये भी पढ़ें- तहसीलदार ने घूस लेने के लिए निकाला अजीब तरीका, रेड के डर से फूंक डाले 5 लाख रुपये
वारदात वाले दिन क्या हुआ था?
मासूम के पिता राम खेलावन ने पुलिस (Police) को बताया कि उनके बेटे सचिन ने कचरे के ढेर में बॉल पड़ी देखी, जिसमें सुतली लिपटी हुई थी. उसने उसे उठा लिया. जब उसके दोस्तों ने उसे बॉल उठाने से मना किया तो उसने बॉल फेंक दी. जैसे ही उसने उसे फेंका तो जमीन पर गिरते ही बम फट गया और इसमें मेरा बेटा भी घायल हो गया. उसे नहीं पता था कि वो बॉल की जगह बम था.
आरोपियों के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई
सेंट्रल जोन के डीसीपी सोमेन बर्मा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ लापरवाही से काम करने के कारण दूसरों को चोट पहुंचाने और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (Explosive Substances Act) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- दान पात्र से बरामद हुई 3 बच्चों की मां की लाश, नहीं सुलझ रही मौत की गुत्थी
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने कचरे के ढेर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है ताकि पता लगाया जा सके कि यह बम यहां किसने यहां रखा था.
LIVE TV