What is Operation Kavach 6 O: गैंगस्टर्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो बड़े ऑपरेशन लॉन्च किए हैं. पुलिस ने एक साथ दो-दो अभियान से बदमाशों की नकेल कसने और उन्हें दिल्ली से दूर करने का जो प्लान बनाया है. उसकी पूरे शहर में चर्चा हो रही है. दिल्ली पुलिस ने जो आपरेशन कवच 6.O चलाया है. उसमें शूटर्स के जरिए दिल्लीवालों को डराने और धमकाने की साजिश रचने वालों के सहयोगियों पर भी पुलिस का डंडा चला है. दिल्ली पुलिस की कार्यवाई में गैंगस्टर्स के ठिकानों और उनके गैंग्स से जुड़े गुर्गों पर दिल्ली पुलिस ने बहुत बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने छापेमारी करके नशे के कारोबार पर भी शिकंजा कसा है. इस तरह दिल्ली पुलिस ने अपराधियों-गैंगस्टर्स पर अपने प्रचंड प्रहार में बीते 24 घंटों में करीब 2 हजार क्रिमिनल्स पर शिकंजा कसा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑपरेशन कवच में क्या-क्या हुआ?


सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जाथेड़ी, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया, टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े एक्टिव और वांटेड बदमाशो के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में रंगदारी को लेकर हो रही फायरिंग और अन्य अपराध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने शुरुआत की ऑपरेशन कवच 6.O की. जिसके तहत दिल्ली की क्राइमब्रांच , स्पेशल सेल, सभी जिलों और यूनिटों द्वारा दिल्ली के 15 जिलों में ऑपेशन चलाया गया जिसमें 874 स्थानों पर एक साथ छापामारी की गई और करीब 2 हजार लोगों को खंगाला गया जिसमें कुछ को हिरासत में लिया गया तो कुछ की गिरफ्तारी की गई.


दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस ऑपरेशन में 139 एनडीपीएस मामलों में 140 नार्को-अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई. इनके पास से लगभग 870.1 ग्राम हेरोइन, 193.8 किलोग्राम गांजा, 16.1 ग्राम कोकेन और 404 ग्राम एमडीएमए में बरामद किया गया. क्राइम ब्रांच के मुताबिक 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. इसके अलावा 1224 लोगों को हिरासत में लिया गया. क्राइम ब्रांच के मुताबिक इसके अलावा दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत 203 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 202 व्यक्तियों की गिरफ्तारी और 244 बीयर के डिब्बे/बोतलें, 29,942 क्वार्टर और 198.75 लीटर अवैध शराब जब्त की गई.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: 200 खाते, 2500 ट्रांजेक्शन और 125 करोड़ फंडिग... विदेशी साजिश पर ED की रेड


वहीं 34,420 नकद, 20 ग्राम की एक सोने की चेन, 1 मोटर साइकिल, 1 स्कूटी और एक टेंपो भी जब्त किया गया. इसके अलावा 14 आर्म्स एक्ट में 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 6 देशी पिस्तौल, 9 जिंदा कारतूस और 8 चाकू बरामद किए गए. शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में 44 उल्लंघनकर्ताओं पर CСОТРА АСТ के तहत मुकदमा चलाया गया. दिल्ली पुलिस पूरी उम्मीद है कि ऑपरेशन कवच 6.O से दिल्ली में हो रहे अपराधों पर लगाम लगेगी और साथ विदेश से दिल्ली एनसीआर में अपने गैंग्स को ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर पर भी काफी असर पड़ेगा क्योंकि वो लोकल क्रिमिनल उनके लिए स्लीपर सेल के साथ साथ अपराध को अंजाम देने वाले गुर्गे भी बनते है.


दिल्ली में गैंगस्टर्स के बढ़ते दबदबे के बीच दिल्ली पुलिस ने जो दूसरा बड़ा एक्शन किया है. उसके तहत दिल्ली पुलिस ने चलाए गए खास ऑपरेशन को 'ऑपरेशन ईगल' नाम दिया गया है. इस ऑपरेशन में अवैध हथियारों की सप्लाई के सबसे बड़े सिंडिकेट का भंडा फोड़ किया. पुलिस ने अपने स्टेट एक्शन में 18 बदमाशों को दबोचा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक जांच में यह बात सामने आई है की ग़ाज़ियाबाद की डासना जेल में बंद गैंगस्टर मदन दिल्ली और एनसीआर में हथियारों की खेप सप्लाई कर रहा है. इस इनपुट के बाद हुए एक्शन में अबतक गिरफ्तार बदमाशों से 4 सेमी ऑटोमैटिक रायफल, 8 देसी कट्टे, 1 कंट्री मदद राइफल और 33 जिंदा कारतूस बरामद किए है.



आपको बताते हैं कि क्या है 'ऑपरेशन ईगल'?


हथियार सप्लाई करने वालों के खिलाफ एक्शन.
बड़े अपराध सिंडिकेट का भंडाफोड़.
गैंगस्टर मदन चला रहा था हथियारों का नेटवर्क.
जेल में बैठकर चलाता था नेटवर्क.
ऑपरेशन के तहत 18 बदमाश गिरफ्तार किए गए.
बड़ी मात्रा में हथियार, जिंदा कारतूस बरामद.
बदमाशों पर 50 से ज्यादा हत्या ,लूट के मुकदमे दर्ज.


इन ऑपरेशंस के जरिए पुलिस ने बदमाशों को संदेश दिया है कि अपराध करोगे तो बचोगे नहीं.