UP Operation Langra: भारत का हर आदमी पैसों को बहुत ही छिपा कर रखता है, लेकिन आप से कहे कि एक सामान खरीदने वाले थैले में बीस लाख से अधिक के रुपए जमीन में पड़े मिले हैं तो आप थोड़ा सोच में पड़ जाएंगे. तो जानते हैं क्या है इस पैसे की पीछे की कहानी, जो तस्वीर में दिख रहा है.
Trending Photos
Bulandshahr News: जब किसी दुकान पर आप सामान खरीदने जाते हैं तो किसी थैले या झोले में सामान लाते ही होंगे. लेकिन मैं आपसे कहूं कि इसी सामान खरीदने वाले थैले में लाखों की गड्डियां मिली हैं तो आप सोच में पड़ जाएंगे. यह सब हुआ है बुलंदशहर में तो आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी.
लाखों की गड्डियां कहां मिली?
यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने 20 लाख की नगदी, अवैध असहले, स्कूटी बरामद की है. इन सब समानों की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में एक आदमी लगड़ाते हुए चल रहा है. एक झोले में लाखों की गड्डियां भी मिली हैं.
पुलिस ने किया लंगड़ा
चार दिन पहले खुर्जा क्षेत्र में एक महिला से टप्पेबाजी कर 23 लाख रुपए कीमत के आभूषण और नकदी लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसका वीडियो और नोटों से भरे थैले की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
हरियाणा का बदमाश
हरियाणा के बदमाश ने महिला के 20 लाख रुपए उड़ाए तो खुर्जा पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को लंगड़ा कर डाला. पुलिस ने इस मामले में बताया कि हरियाणा का अंतरराज्यीय बदमाश शिव कुमार खुर्जा में 3 दिन पहले पलवल की मां-बेटी से 20 लाख की नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया था.शिवकुमार पर हरियाणा और यूपी में 31 अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए आस पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले थे.
20 लाख कैसे लूटा?
मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, चार दिन पहले पलवल निवासी महक अपनी मां के साथ धरायु गांव में रिश्तेदारी में किसी जरूरी काम से आई थी, जहां एक ठग ने उन्हें धोखा देकर उनका 23 लाख रुपए मूल्य का आभूषण और नकदी से भरा थैला गायब कर दिया. महिला ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और तहरीर दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी थी.
आरोपी और पुलिस में मुठभेड़
मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शातिर ठग शिवकुमार को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस और आरोपी के बीच मौजपुर फ्लाईओवर के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और आरोपी को गोली लग गई.