भदोही: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गोपीगंज इलाके में एक महिला ने कथित रूप से पति से झगड़ा होने से त्रस्त होकर अपने 5 बच्चों को गंगा नदी में डुबोकर मार डाला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने रविवार को बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में रहने वाली मंजू का पति मृदुल यादव झारखण्ड में रहता है. शनिवार देर रात मंजू किसी को बताए बगैर अपने 5 बच्चों आरती, सरस्वती, मातेश्वरी, शिवशंकर और केशव को घर से लेकर निकली थी.


उन्होंने बताया कि मंजू ने रात करीब दो बजे गांव में ही स्थित गंगा नदी में सभी बच्चों को कथित रूप से डुबो दिया. मंजू की उम्र 36 साल है. उसके बच्चों की आयु आरती 12 साल, सरस्वती 10 साल, मातेश्वरी 8 साल, शिवशंकर 6 साल और केशव 4 साल है.



ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण: सरकार ने किया टेस्टिंग का दायरा बढ़ाने का फैसला, बनाया ये मेगा प्लान


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आसपास के लोग जब बच्चों को चीख सुनकर वहां पहुंचे तो उन्होंने महिला को नदी से तैरकर बाहर निकलते देखा. उन्होंने बताया कि रात में यह नजारा देखकर लोग डर गए और वहां से भाग गए. मंजू सुबह तक घाट पर बैठी रही.


उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंजू से पूछताछ की तो उसने भयावह वारदात का खुलासा किया.


पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मंजू ने बताया कि उसने अपने पांचों बच्चों को इसलिए गंगा में डुबोकर मार डाला क्योंकि उसका पति कई साल से उससे हर रोज झगड़ा करता था.


सिंह ने बताया कि जहांगीराबाद घाट पर गंगा का पानी काफी गहरा है. गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


(इनपुट- पीटीआई)