नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर टीम इंडिया को 325 के स्कोर पर समेट दिया. 10वां विकेट लेते ही एजाज भारत में ऐसा करने वाले पहले विदेशी बॉलर बन गए हैं. हालांकि, इससे पहले यह कारनामा दो अन्य गेंदबाज भी कर चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ट की एक पारी में ये खिलाड़ी ले चुके हैं 10 विकेट
टेस्ट की एक पारी में ऑस्ट्रेलिया के जिम लेकर ने 1956 में मैनचेस्टर टेस्ट में 53 रन देकर 10 विकेट लिए थे. वहीं, भारत के लिए अनिल कुंबले भी ऐसा कारनामा कर चुके हैं. उन्होंने दिल्ली में 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर 10 विकेट लिया था.


पहली पारी में इन खिलाड़ियों को किया आउट
एजाज ने पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, मोहम्मद सिराज और मयंक अग्रवाल को पवेलियन की राह दिखाई. 


मुंबई में हुआ जन्म
एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था. जब वह आठ साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड जाकर बस गया था और तब से वह इसी देश के वासी हैं. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज न्यूजीलैंड की टीम का एक अहम हिस्सा बन गए हैं.


जडेजा जैसा है एक्शन 
10 विकेट लेने के साथ कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले एजाज पटेल का एक्शन और बॉडी लैंग्वेज भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के जैसा है. बॉलिंग करते समय वह जडेजा से एकदम हुबहू मिलते हैं.


WATCH LIVE TV