नई दिल्ली: दिल्ली के डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के माध्यम से पोस्टग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों के लिए  एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. छात्र 27 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय की इस ऑफिशियल वेवसाइट aud.ac.in/admissions पर जाकर पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि डॉ बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय 27 विभिन्न पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में छात्रों को एडमिशन देगा. इसमें से लगभग 20 पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन सीयूईटी के स्कोर के माध्यम से होगा. वहीं, बाकी सात पाठ्यक्रमों में छात्रों का एडमिशन एंट्रेस एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.


B R Ambedkar University 2022: इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन 
1. छात्र सबसे पहले विश्विविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट aud.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद एडमिशन प्रोसेस के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. अब आप लिंक पर क्लिक करने के बाद खुद को रजिस्टर करें.  
4. इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग-इन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.
5. अब आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें. 
6. आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.