Bihar Board Class 10th Supplementary Exam and Rechecking 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से 31 मार्च 2023 को करीब 16.37 लाख छात्रों के लिए बीएसईबी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणाम जारी किए गए थे. जारी किए गए रिजल्ट के मुताबिक, बिहार मैट्रिक परीक्षा का कुल पासिंग प्रतिशन 81.04 परसेंट दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, अब बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि बिहार बोर्ड कक्षा 10 की स्क्रूटनी और रीवेल्यूएशन प्रक्रिया आज - 3 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी.


स्क्रूटनी और रीवेल्यूएशन प्रक्रिया वैकल्पिक वेबसाइट - www.secondary.biharboardonline.com पर भी उपलब्ध होगी. इनके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अप्रैल, 2023 है.


बीएसईबी कक्षा 10वीं के परिणाम को पास करने के लिए, छात्रों को कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. जिन छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है, उन्हें बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के माध्यम से एक और मौका दिया जाएगा. बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल, 2023 है. वहीं, बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा अप्रैल या मई में आयोजित की जाएगी.


Bihar Board Class 10th Supplementary Exam Registration 2023: ऐसे करें  कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन


चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.


चरण 2: होमपेज पर 'बीएसईबी कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री फॉर्म' के लिंक पर क्लिक करें.


चरण 3: इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और बीएसईबी स्कूल लॉगिन तक पहुंचें.


चरण 4: अब आप यहां अपना सप्लीमेंट्री फॉर्म की जांच करें और डाउनलोड करें.


चरण 5: भविष्य में उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट जरूर ले लें.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे