नई दिल्ली. Bihar DElEd Special 2020 Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड विशेष परीक्षा 2020 के परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. जिसके मुताबिक डीएलएड विशेष परीक्षा का आयोजन 20-09-2021 से 24-09-2021 तक दो पालियों में पटना के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम शेड्यूल की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक और दूसरे पाली में परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल यानि कि 6 सितंबर से जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट http://secondary.bihrboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं. 


ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.


WATCH LIVE TV