CM भजनलाल शर्मा ने ली कोटा संभाग के विधायकों की बैठक, बोले- प्रदेश का विकास राज्य सरकार का ध्येय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2578783

CM भजनलाल शर्मा ने ली कोटा संभाग के विधायकों की बैठक, बोले- प्रदेश का विकास राज्य सरकार का ध्येय

Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा ने  कोटा संभाग के विधायकों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास राज्य सरकार का ध्येय है.

Bhajan Lal Sharma

Rajasthan Politics: CM भजनलाल शर्मा ने कोटा संभाग के विधायकों की बैठक ली. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान का सर्वांगीण विकास और प्रदेशवासियों का कल्याण ही राज्य सरकार का एकमात्र ध्येय है. 

उन्होंने कहा कि सरकार के इस ध्येय की पूर्ति में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विधायक की अहम भूमिका है इसलिए एक जनप्रतिनिधि के रूप में विधायकों को समर्पण भाव के साथ जनहित के कार्यों के लिए तत्पर रहना चाहिए.

शनिवार को सीएम हाउस पर कोटा संभाग के विधायकों के साथ पिछले बजट की घोषणाओं के क्रियान्वयन और आगामी बजट की तैयारियों से संबंधित बैठक को सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक विधायक को उसके विधानसभा क्षेत्र की जनता बहुत आकांक्षाओं और उम्मीदों के साथ चुनकर भेजती है, ऐसे में जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वह जनता के भरोसे पर खरा उतरे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में प्रत्येक विधायक से उनके विधानसभा क्षेत्र से संबंधित बजट घोषणाओं के कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली.

CM शर्मा ने कहा,''राज्य सरकार ने पिछले बजट में राज्य के प्रत्येक वर्ग और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को ढेरों सौगातें दी हैं. ये जरूरी है कि आगामी बजट से पूर्व पिछले बजट में की गई घोषणाओं का धरातल पर उतरना सुनिश्चित हो. विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें."

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विधायकों के साथ समन्वय बनाकर आधारभूत विकास के कार्यों में वित्तीय स्वीकृति से लेकर जमीन आवंटन, DPR तैयार होने और निर्माण कार्य प्रारंभ होने तक प्रत्येक चरण पर समयबद्ध रूप से कार्यों की क्रियान्विति सुनिश्चित करें.

आगामी बजट के लिए जनहित से जुड़े कार्यों की सूची बनाकर भेजें 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने दूरगामी सोच के साथ पिछला बजट प्रस्तुत किया था, जिसकी हर तरफ सराहना हुई.आगामी बजट को भी राज्य की जनता के लिए सार्थक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है.

विधायकों से अपील करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़े कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर सूची बनाकर भेजें, ताकि उन कार्यों को आगामी बजट में शामिल किया जा सके.

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, संदीप शर्मा, कालूराम, कंवरलाल मीणा, राधेश्याम बैरवा, ललित मीणा, कल्पना देवी, गोविंद प्रसाद, सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.

Trending news