BPSC 68th: बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है. बिहार सरकार बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को फ्री कोचिंग प्रोवाइड करेगी. बता दें कि अभ्यर्थियों को उच्च स्तर की कोचिंग सुविधा मुहैया कराई जाएगी. अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा करीब 6 महीने तक शैक्षणिक मदद के साथ-साथ आर्थिक मदद भी दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा 60 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. हालांकि, इन अभ्यर्थियों का चयन एक लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को पटना विश्वविद्यालय स्थित प्राक परीक्षा केन्द्र में बीपीएससी 68वीं की तैयारी करवाई जाएगी. बता दें चयनित अभ्यर्थियों को अगले साल जनवरी 2023 से केंद्र में शामिल किया जाएगा.          


हालांकि, बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठाने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि चयन प्रक्रिया की परीक्षा के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके माता-पिता की सालाना आय 2.50 लाख रुपये से कम हो. इसके अलावा उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिलक कर रखी हो.