Bihar Police Recruitment 2022: 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) की तरफ से प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 अगस्त से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी, जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बिहार सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वैकेंसी की भर्ती नोटिफिकेशन भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थीयों से अनुरोध हैं कि वे नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही इस पद के लिए आवेदन करें. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2022 तय की गई है. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रोहिबिशन कांस्टेबल के कुल 76 पदों को भरा जाएगा.


Bihar Police Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीख
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 13 अगस्त 2022
2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 13 सितंबर 2022


Bihar Police Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की हो. 


इंडियन आर्मी में महिला अग्निवीरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें देशभर में कब और कहां होंगी भर्ती रैलियां


Bihar Police Recruitment 2022: अधिकतम आयु सीमा
प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन वाले अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 साल से 25 साल के बीट होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


Bihar Police Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
1. जनरल, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए - 675 रुपए
2. एससी, एसटी, महिला और थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों के लिए - 180 रुपए


Bihar Police Recruitment 2022: सैलरी
प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पद के लिए  चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 53,000 रुपए सैलरी दी जाएगी.