Trending Photos
PSSSB Recruitment 2023: पंजाब में 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकली है. इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर चुके हैं. वहीं, जिन आवेदकों ने फीस का भुगतान नहीं किया है वो आज ही कर दें, क्योंकि एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2023 है. दरअसल, पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (PSSSB) ने फायरमैन और ड्राइवर पदों पर बंपर भर्ती निकाली है.
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी को बंद कर दी गई है. इस भर्ती जरिए कुल 1,317 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर विजिट करना होगा.
फीस भरने की लास्ट डेट
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन किया है और एप्लीकेशन फीस सबमिट नहीं कर पाए हैं, उनके पास शुल्क जमा करने के लिए 3 मार्च तक का समय है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के जरिए कुल 1,317 पदों पर नियुक्तियां होनी है. इन कुल पदों में से ड्राइवर के 326 पद और फायरमैन के 991 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स से मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की योग्यता मांगी गई थी. इस विषय में डिटेल जानकारी हासिल करने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ लें.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से 37 साल के बीच रखी गई थी. वहीं, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी गई थी.
आवेदन शुल्क
फायरमैन और ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये निर्धारित है. वहीं, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये और एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस तय की गई है.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं