BSEB 12th Registration 2023: बिहार बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर है. दरअसल, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने 12वीं की परीक्षा से जुड़ा ऐलान किया है. इसके मुताबिक बिहार  बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के 12वीं के स्टूडेंट्स के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन की  शुरुआत कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल वेबसाइट
बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई घोषणा के मुताबिक रेग्यूलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स जो 12वीं की परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले हैं, वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. प्राइवेट स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. जबकि,  रेग्यलूर स्टूडेंट्स अपने स्कूलों की सहायता से अपना परीक्षा फॉर्म भरकर फीस का भुगतान कर सकते हैं. 


रजिस्ट्रेशन से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बीते दिन 15 सितंबर 2022 से शुरू हुई है. स्टूडेंट्स 25 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी-मार्च 2023 में किया जाएगा.


बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा फॉर्म भरने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो 
1.सबसे पहले प्राइवेट स्टूडेंट्स बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. 
2.अब होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 
3.इसके बाद स्टूडेंट्स अपना फॉर्म भरें. 
4.फॉर्म भरने के बाद अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
5.इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें.


स्टूडेंट्स के लिए जरूरी निर्देश
1.परीक्षा फॉर्म में फोटो अपलोड करते समय इस बात का ध्यान रखें कि फोटो का साइज 35 मिमी x 30 मिमी (400-500 केबी) होना चाहिए. 
2.स्टूडेंट्स अपनी फोटो जेपीजी या जेपीईजी मोड में सेव करके रखें.  
3.फोटो में छात्रों के सिर/चेहरे का आकार 25 मिमी x 20 मिमी होना चाहिए.
4.फोटो का बैकग्राउंड सादा सफेद या हल्का ग्रीन होना चाहिए. 
5.इसके अलावा स्टूडेंट्स के स्कैन किए गए हस्ताक्षर जेपीजी या जेपीईजी मोड में सेव करें. 
6.स्टूडेंट्स डिटेल में दिशा-निर्देश जानने के लिए ऑफिशियल वेसबाइट पर विजिट करें.