CBSE Compartment Exam 2022 Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल (CBSE 10th-12th Compartment Exam Schedule) जारी कर दिया गया है. जो छात्र इस बार कंपार्टमेंट की परीक्षा देने वाले हैं, वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा का टाइम-टेबल (CBSE Compartment Exam 2022 Time Table) देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन होगी 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 
बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन (CBSE 10th Compartment Exam 2022) 23 अगस्त से 29 अगस्त, 2022 तक किया जाएगा. वहीं कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE 12th Compartment Exam 2022) 23 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा. हालांकि, छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय अलग से दिया जाएगा.


एग्जाम सेंटर पर यह चीजें लेकर जाना जरूरी
छात्रों को सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के दौरान कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन करना होगा. वहीं सीबीएसई द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. छात्र परीक्षा केंद्र पर मास्क लगा कर व हैंड सैनिटाइजर लेकर जरूर आएं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.


इतने प्रतिशत छात्र हुए थें CBSE कक्षा 10वीं-12वीं में पास
बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 22 जुलाई 2022 को जारी किया गया था. कक्षा 12वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 92.71% रहा था, जबकि कक्षा 10वीं में कुल 94.40 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.