Central Armed Police Forces: भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीई), उसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और मेडिकल एग्जाम/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होगा.
Trending Photos
SSC Recruitment Examination: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही परीक्षा, 2025 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी.
सीबीटी 160 नंबर (80 सवाल, हर सवाल 2 नंबर का) के लिए होगा और परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी. परीक्षा में चार पार्ट शामिल होंगे- पार्ट A जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, पार्ट B जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, पार्ट C एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और पार्ट D अंग्रेजी/हिंदी है.
यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 रीजनल भाषाओं में आयोजित की जाएगी: असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू. हर गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होगी. इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सवालों का जवाब देते समय इस बात का ध्यान रखें.
भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीई), उसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और मेडिकल एग्जाम/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होगा.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के 39,481 खाली पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है.
एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2025: वैकेंसी की डिटेल
बीएसएफ: 15654 वैकेंसी
सीआईएसएफ: 7145 वैकेंसी
सीआरपीएफ: 11541 वैकेंसी
एसएसबी: 819 वैकेंसी
आईटीबीपी: 3017 वैकेंसी
एआर: 1248 वैकेंसी
एसएसएफ: 35 वैकेंसी
एनसीबी: 22 वैकेंसी
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर को शुरू हुई और 14 अक्टूबर 2024 को समाप्त हुई. ज्यादा संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई का भर्ती नोटिफिकेशन, चेक कर लीजिए किस पोस्ट पर होनी है कितनी भर्ती