CBSE CTET 2022: करेक्शन विंडो का लिंक हुआ एक्टिव, जानें कैसे करें आवेदन फॉर्म में सुधार
CBSE CTET 2022: अगर किसी विशेष शहर में सीट उपलब्ध है, तो अभ्यर्थी अपनी पसंद के परीक्षा शहर भी बदलाव कर सकते हैं. लेकिन बता दें यह सुविधा भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही उपलब्ध होगी.
CBSE CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. अभ्यर्थी अब सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.
बता दें कि अभ्यर्थियों को लॉगिन करने और आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और दिए गए सिक्योरिटी पिन की आवश्यकता होगी.
CBSE CTET 2022: ऐसे करें आवेदन फॉर्म में सुधार
चरण 1: अभ्यर्थी सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए वेबसाइट के टॉप स्क्रॉल में करेक्शन विंडो के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा. यहां आप लॉगिन करने के लिए अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और दिया गया सिक्योरिटी पिन डालें.
चरण 4: लॉग इन करने के बाद, अपने CTET 2022 आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार करें.
स्टेप 5: अंत में फॉर्म को सेव करें और उसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
परीक्षा केंद्र में भी कर सकेंगे बदलाव
बता दें कि अभ्यर्थियों के पास अपने CTET 2022 के आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के लिए 3 दिसंबर तक का समय है. इसके अलावा अगर किसी विशेष शहर में सीट उपलब्ध है, तो अभ्यर्थी अपनी पसंद के परीक्षा शहर भी बदलाव कर सकते हैं. लेकिन बता दें यह सुविधा भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही उपलब्ध होगी.
इस समय होगा परीक्षा का आयोजन
इस साल, परीक्षा दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित की जाएगी.