CBSE CTET 2022: आज से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, जानें एप्लिकेशन फीस, जरूरी डॉक्यूमेंट्स व अन्य पूरी डिटेल
CBSE CTET 2022 Registration: सीटीईटी पेपर 1 का आयोजन ग्रेड 1 से ग्रेड 5 तक के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए किया जाएगा, जबकि पेपर 2 का आयोजन ग्रेड 6 से ग्रेड 8 तक के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए होगा.
CBSE CTET 2022 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटीईटी 2022 के रजिस्ट्रेशन (CTET 2022 Registration) आज, 31 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर, 2022 तय की गई है. हालांकि, अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान 25 नवंबर, 2022 तक कर सकेंगे. परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. हालांकि, परीक्षा की सही तारीख का उल्लेख अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर किया जाएगा.
CBSE CTET 2022: एप्लिकेशन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क पेपर 1 के लिए 1,000 रुपये और पेपर 2 के लिए 1,200 रुपये है. वहीं, दूसरी ओर, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पेपर 1 के लिए 500 रुपये और पेपर 2 के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा. बता दें कि पेपर 1 का आयोजन ग्रेड 1 से ग्रेड 5 तक के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए किया जाएगा, जबकि पेपर 2 का आयोजन ग्रेड 6 से ग्रेड 8 तक के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए होगा.
जानें पेपर 1 और पेपर 2 में क्या है अंतर
पिछले साल सीटीईटी परीक्षा 20 क्षेत्रीय भाषाओं में पूरे देश में 217 स्थानों पर आयोजित की गई थी. बोर्ड हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है. सीटीईटी 2022 के लिए दो पेपर होंगे. पेपर 1 का आयोजन उन अभ्यर्थियों के लिए किया जाएगा, जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं. इसी तरह पेपर 2 की परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी, जो कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं.
CBSE CTET Registration 2022: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1. वेलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर
2. वेलिड आईडी प्रूफ - पासपोर्ट / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / राशन कार्ड, आदि
3. अभ्यर्थियों की स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर
4. कक्षा 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट
5. डेबिट या क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग की डिटेल
CBSE CTET Registration 2022: जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
चरण 1. अभ्यर्थी सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं.
चरण 2. इसके बाद CTET 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3. अब आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.
चरण 4. इसके बाद आप मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
चरण 5. अंत में आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
चरण 6. अब आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.