CBSE Marks Verification: बिहार के 2,045 छात्रों के मार्क्स बढ़ाए गए, 1002 छात्रों के 25 से 30 मार्क्स तक बढ़े
CBSE Marks Verification: एसवीएम रेजिडेंसियल हाई स्कूल (SVM Residential High School) की कक्षा 10वीं की एक छात्रा के साइंस विषय के अंक मार्क्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद 73 अंक से बढ़कर 97 अंक हो गए. मतलब छात्रा के साइंस विषय में वेरिफिकेशन के बाद 24 मार्क्स बढ़ गए.
CBSE Marks Verification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों द्वारा रिजल्ट में मिले मार्क्स को लेकर करवाई गई वेरिफिकेशन के बाद करीब 2045 छात्रों के मार्क्स बढ़ाए गए हैं. बिहार के कुल 2,045 छात्रों ने मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 1043 छात्रों के विषयवार 10 से 15 मार्क्स बढ़ाए गए हैं. मार्क्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान सीबीएसई बोर्ड के कई छात्रों के मार्क्स बढ़ाए गए हैं, कई छात्रों के मार्क्स 30 से 40 अंक तक भी बढ़े हैं.
करीब 25 से 30 अंक तक बढ़े मार्क्स
इस वेरिफिकेशन प्रक्रिया के जरिए बहुत से छात्रों को लाभ हुआ है. करीब 1,002 छात्रों के मार्क्स करीब 25 से 30 अंक तक बढ़ाए गए हैं. बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ओर से छात्रों को मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए 26 से 28 जुलाई तक आवेदन करने का का समय दिया गया था. बता दें कि एसवीएम रेजिडेंसियल हाई स्कूल (SVM Residential High School) की कक्षा 10वीं की एक छात्रा के साइंस विषय के अंक मार्क्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद 73 अंक से बढ़कर 97 अंक हो गए. मतलब छात्रा के साइंस विषय में वेरिफिकेशन के बाद 24 मार्क्स बढ़ गए.
ICAI CA Foundation Result 2022: आज जारी होगा रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
वेरिफिकेशन के बाद जारी की जाएगी नई मार्कशीट
इसी तरह से माइकल हाई स्कूल के एक छात्र को गणित विषय में 70 अंक प्राप्त हुए थे, लेकिन वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद उसे गणित में 96 अंक दिए गए. इसी तरह लोयेला हाई स्कूल के छात्र के गणित विषय में वेरिफिकेशन के बाद 30 अंक तक बढ़ा दिए गए. बता दें कि जिन छात्रों के मार्क्स में बदलाव किया गया है, उनकी नई मार्कशीट बोर्ड की तरफ से जल्द ही जारी की जाएगी. कक्षा 10वीं के छात्र कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए नई मार्कशीट का इस्तेमाल कर सकेंगे.
केवल इन्हीं छात्रों को मिलेगी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी
वहीं पटना क्षेत्रीय कार्यालय का कहना है कि मार्क्स वेरिफाई करवाने वाले छात्रों को ही उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. अब तक करीब एक हजार से अधिक छात्र उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन कर चुके हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अगस्त 2022 तय की गई थी. बोर्ड की ओर से छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं उनकी मेल आईडी पर मेल कर दी जाएगी. वहीं इसके बाद पूर्ण मूल्यांकन के लिए छात्र 13 और 14 अगस्त को ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बोर्ड द्वारा इसके बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं, छात्र उन दिशा निर्देशों को पढ़ने के बाद के आवेदन कर सकते हैं.