अश्विन सोलंकी/नई दिल्लीः CBSE Term-1 Exam Preparation Tips: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा इस बार 10वीं की परीक्षाएं टर्म वाइज आयोजित की जानी हैं. बोर्ड ने एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 30 नवंबर 2021 से होंगी. ऐसे में छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है. लेकिन अगर छात्र कुछ लास्ट मिनट प्रिपरेशन ट्रिक्स का पालन करें तो वे आखिरी समय में अच्छा स्कोर कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रिपरेशन टिप्स को लेकर ज़ी मीडिया ने एजुकेशन एक्सपर्ट अमित निरंजन से बात की. अमित छह विषयों में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) क्वालीफाई कर चुके हैं. इस उपलब्धि के लिए उनका नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज किया गया. ऐसा करने वाले वह भारत के इकलौते शख्स हैं. आइए उनसे जानते हैं 10वीं के सोशल साइंस (Social Science) सब्जेक्ट के लिए Last Minute Preparation Tips...



CBSE 10th एग्जाम का पैटर्न (CBSE 10th Exam Pattern)


  • CBSE 10th एग्जाम में सोशल साइंस का पेपर 40 नंबरों का होगा

  • पेपर में कुल 60 प्रश्न होंगे, जिनमें से 50 प्रश्नों को हल करना होगा.

  • एग्जाम में माइनस मार्किंग नहीं होगी. 

  • पेपर में चार सेक्शन रहेंगे. 

  • पेपर 90 मिनट का रहेगा. 

  • एग्जाम शुरू होने के 20 मिनट पहले स्टूडेंट्स को पेपर दे दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः- CBSE Term-1 Exam: एक्सपर्ट्स से जानिए 12वीं हिंदी की आखिरी समय में तैयारी के टिप्स, मिलेंगे अच्छे अंक



चार सेक्शन में डिवाइड होगा पेपर (CBSE Social Science Paper Division)


Section A
24 प्रश्नों में से 20 सवालों के जवाब देने होंगे. Direct क्वेश्चन रहेंगे. जिन्हें आप बुक रीडिंग और ऑब्जर्वेशन के आधार पर सॉल्व कर सकेंगे. 


Section B
22 प्रश्नों में से 18 सवालों के जवाब देने होंगे. इस सेक्शन में कई वैरायटी के क्वेश्चन रहेंगे. इमेज आइडेंटिफिकेशन, किताब आधारित प्रश्न, कम्पेरिजन टेबल, डाटा एनालिसिस, केलकुलेशन, परसेंटेज और Assertion & Reason पर आधारित प्रश्न रहेंगे.


Section C
दो केस स्टडी रहेगी. जिनके 12 प्रश्नों में से 10 के जवाब देने होंगे. 


Section D
Map पर आधारित दो प्रश्न होंगे. दोनों ही सॉल्व करने रहेंगे.


यह भी पढ़ेंः- CBSE Term-1 Exam: 10वीं हिंदी में लाने हैं अच्छे मार्क्स! अपनाएं Expert की ये Preparation Tips



एक्सपर्ट टिप्स (CBSE Class 10th Hindi Paper Expert Tips)
लास्ट मिनट प्रिपरेशन को लेकर एक्सपर्ट अमित निरंजन ने स्टूडेंट्स के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स शेयर किए. यहां जानें टिप्स...


  • स्टार्टिंग के 20 मिनट में पेपर को ध्यान पूर्वक पढ़ें और इसी समय डिसाइड कर लें कि कौन से प्रश्न पहले करने हैं. प्लान बनाकर एक्शन लें और पूरे कॉन्फिडेंस से पेपर सॉल्व करें. 

  • शुरुआती 20 मिनट में सेक्शन C और D को अच्छे से पढ़ लें. 

  • पेपर शुरू होते ही सेक्शन C और सेक्शन D को पहले करें. फिर सेक्शन A करें और अंत में सेक्शन B सॉल्व करें. 

  • सेक्शन A सॉल्व करने के लिए बुक रीडिंग अच्छे से करें. 

  • सेक्शन B सॉल्व करने के लिए कॉन्संट्रेशन बनाए रखें और ऑब्जरवेशन के साथ ही ध्यानपूर्वक केलकुलेशन करें. इस सेक्शन को सॉल्व करने में टाइम लगेगा, इसकी तैयारी आप सेंपल पेपर के माध्यम से कर सकते हैं. 

  • सेंपल पेपर सॉल्व करने के दौरान अगर आपका आंसर गलत आ रहा है, तो भी अपना कॉन्फिडेंस बनाए रखें और ज्यादा से ज्यादा सेंपल पेपर सॉल्व करें. 

  • सेक्शन C सॉल्व करते हुए कंटेंट क्लारिटी बहुत जरूरी है. Revision करते  हुए आइडेंटिफाई करना सीखें कि केस स्टडी इकोनॉमी, जियोग्राफी, हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में से किस सब्जेक्ट की है. फिर सब्जेक्ट के हिसाब से ही आंसर लिखें. 

  • सेक्शन D की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स नदियां, पहाड़, बांध और फसलें किस राज्य में स्थापित हैं, उनकी अच्छे से तैयारी कर लें. सेंपल पेपर व बुक के साथ ही आप गूगल की सहायता भी ले सकते हैं. 



OMR सॉल्व करने का तरीका (CBSE 10th Exam How to Solve OMR Sheet)


  • OMR शीट पर इस बार आंसर के ऑप्शन पर गोला करने के साथ ही सही विकल्प को लिखने का ऑप्शन भी रहेगा. 

  • जिन भी प्रश्नों को आप स्किप करेंगे, OMR शीट में उन पर गोला करने का भी ऑप्शन रहेगा. 


यहां से डाउनलोड करें OMR शीट (How to Download OMR Sheet)
स्टूडेंट्स 10वीं कक्षा के सोशल साइंस का मॉडल पेपर और OMR शीट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.


यह भी पढ़ेंः- Knowledge: 16 साल के सचिन ने पहले मैच में बनाए थे 15 रन; यहां जानें क्रिकेट के ऐसे ही 5 Unknown Facts


WATCH LIVE TV