Daily Current Affairs 19 July 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है?
जवाब - 18 जुलाई को 


सवाल 2 - सेना प्रमुख मनोज पांडे किस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर गए हैं?
जवाब - बांग्लादेश 


सवाल 3 - असम और किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए समझौता किया है?
जवाब - अरुणाचल प्रदेश 


सवाल 4 - किस राज्य के पूर्व स्पीकर 'निर्मल सिंह कहलों' का निधन हुआ है?
जवाब - पंजाब 


सवाल 5 - किसने सर्बिया में 'पैरासिन ओपन 'ए' शतरंज टूर्नामेंट 2022' जीता है?
जवाब - आर प्रज्ञानंद


Daily Current Affairs 18 July 2022: देखें 18 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स


सवाल 6 - कहां जनगणना डेटा वर्कस्टेशन का उद्घाटन किया गया है?
जवाब - आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) 


सवाल 7 - किस देश के उपराष्ट्रपति 'बदारा ए जूफ' भारत के दौरे पर आए हैं?
जवाब - गाम्बिया 


सवाल 8 - INS सिंधुध्वज को कितने साल की राष्ट्रसेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया है?
जवाब - 35 


सवाल 9 - पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार किसे मिला है?
जवाब - ला गणेशन 


सवाल 10 - ऐश्वय तोमर ने चांगवोन में ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में कौन सा पदक जीता है?
जवाब - स्वर्ण पदक