Daily Current Affairs 19 September 2022: देखें 19 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Daily Current Affairs 19 September 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs 19 September 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
सवाल 1 - 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' समारोह का उद्घाटन किसने किया है?
जवाब - अमित शाह
सवाल 2 - चीन और दूसरा कौन सा देश मून रोवर मिशन पर साझेदारी करेगा?
जवाब - यूएई (UAE)
सवाल 3 - मुम्बई इंडियंस के स्वामित्व वाली फ्रैंचाइजी 'एमआई अमिरात' ने किसे अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है?
जवाब - शेन बॉन्ड
सवाल 4 - विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं?
जवाब - अमेरिका
सवाल 5 - किस देश की जलवायु कार्यकर्ता 'वैनेसा नकाटे' को UNICEF का सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया है?
जवाब - युगांडा
Daily Current Affairs 18 September 2022: देखें 18 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
सवाल 6 - 'विश्व जल कांग्रेस और प्रदर्शनी 2022' की मेजबानी किस देश ने की है?
जवाब - डेनमार्क
सवाल 7 - किस देश की उप-कप्तान 'राचेल हेंस' ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
जवाब - ऑस्ट्रेलिया
सवाल 8 - हाल ही में जारी 'ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स 2022' में कौन शीर्ष पर रहा है?
जवाब - वियतनाम
सवाल 9 - 61वां सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट बॉयज अंडर 14 का खिताब किसने जीता है?
जवाब - मणिपुर
सवाल 10 - अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 किस देश में खेला जाएगा?
जवाब - साउथ अफ्रीका