खाने की ऐसी कौन सी चीज है, जो गर्म करने पर पिघलने के बजाय जम जाती है?
Advertisement
trendingNow12578390

खाने की ऐसी कौन सी चीज है, जो गर्म करने पर पिघलने के बजाय जम जाती है?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

खाने की ऐसी कौन सी चीज है, जो गर्म करने पर पिघलने के बजाय जम जाती है?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज सिर्फ एक विषय नहीं, बल्कि हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा है. यह आपकी सोचने की क्षमता को बढ़ाता है, दुनिया को समझने का नजरिया देता है और सफलता की ओर आपका मार्गदर्शन करता है. प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...

सवाल -  कौन सा देश है, जिसने सबसे पहले इंटरनेट का इस्तेमाल करना शुरू किया?
जवाब - सबसे पहले इंटरनेट का उपयोग अमेरिका में हुआ था.

सवाल - हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम क्या है?
जवाब - हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम रश्मि (Rashmi) है.

सवाल - कौन सा पक्षी है जो तेज उड़ सकता है, लेकिन अपने पैरों पर चल नहीं सकता?
जवाब - वह पक्षी चमगादड़ है, जो तेज उड़ सकता है, लेकिन अपने पैरों पर चल नहीं सकता. 

सवाल - कौन सा फूल 36 साल में केवल एक बार में खिलता है?
जवाब -  नागपुष्प का फूल ही वो फूल है, जो 36 साल में केवल एक बार में खिलता है. 

सवाल - कौन सा जीव है, जो एक आंख से आगे की तरफ और दूसरी आंख से पीछे देख सकता है?
जवाब - गिरगिट आगे और पीछे अपनी दोनों आंखों से देख सकता है. यह एकमात्र ऐसा जीव है, जो एक ही समय पर अपनी आंखों से दो अलग-अलग दिशाओं में देख सकता है.

सवाल - खाने की वो कौन सी चीज है, जो गर्म करने पर पिघलने के बजाय जम जाती है?
जवाब - दरअसल, अंडा खाने की एक ऐसी चीज है, जिसे गर्म करने पर यह पिघलने की बजाय जम जाता है.

Trending news