Daily Current Affairs 3rd February 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - अडानी ग्रुप ने किस देश में 'हाइफा बंदरगाह' का अधिग्रहण किया है?
जवाब - इजरायल


सवाल 2 - किसने बंगाल सब एरिया के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्यभार संभाला है?
जवाब - एच धर्मराजन 


सवाल 3 - 'मॉर्गन स्टेनली' ने किसे भारत के लिए कंट्री हेड नियुक्त किया है?
जवाब - अरुण कोहली


सवाल 4 - हाल ही में एशिया का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल कहां शुरू हुआ है?
जवाब - मंदसौर


सवाल 5 - किसने नई दिल्ली में भारत भ्रमण वर्ष 2023 पहल की शुरुआत की है?
जवाब - जी किशन रेड्डी


सवाल 6 - किस देश को 2025 में मैड्रिड अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले के थीम देश के रूप में आमंत्रित किया गया है?
जवाब - भारत


सवाल 7 - हाल ही में आई RBI की रिपोर्ट के मुताबिक किस राज्य से सबसे अधिक GST प्राप्त हुआ है?
जवाब - महाराष्ट्र


सवाल 8 - 'मैनुएला रोका बोटे' किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त हुई हैं?
जवाब - इक्वेटोरियल गिनी


सवाल 9 - किस शहर ने 'शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाईजेशन फिल्म फेस्टिवल 2023' की मेजबानी की है?
जवाब - मुंबई


सवाल 10 - भारत के पूर्व प्रधानमंत्री 'डॉ मनमोहन सिंह' को किस देश के द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनर से सम्मानित किया गया है?
जवाब - यूनाइटेड किंगडम (UK)