Deck of Cards Facts: आपने आज तक ना जाने कितनी बार ताश की गड्डी को देखा होगा. गड्डी में दिए गए ताश के पत्तों के बारे में भी आप थोड़ा बहुत जानते होंगे. आपने देखा होगा कि ताश के पत्तों में कुल 52 पत्ते होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि आखिर ताश की गड्डी में 52 पत्ते ही क्यों होते हैं? इसके अलावा क्या आप जानते हैं कि आखिर ताश की गड्डी के हर एक सेट में केवल 13 पत्ते ही क्यों होते हैं? इसके अलावा क्या आप जानते हैं कि 12 फेस कार्ड क्यों होते हैं और गड्डी में केवल 2 रंग काले और लाल रंग के ही कार्ड क्यों होते है? अगर आप इन सभी सवालों के जवाब नहीं जानते, तो कोई बात नहीं, आज हम आपको इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से बताएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केवल काले और लाल रंग के ही क्यों होते हैं कार्ड?
अगर सबसे पहले बात करें ताश की गड्डी में होने वाले 52 कार्ड की, तो बता दें कि ये 52 कार्ड साल के 52 सप्ताह को दर्शाते हैं. इसके अलावा आपने देखा होगा कि ताश की गड्डी में दो ही रंग के पत्ते होते हैं - काले और लाल. आपको बता दें कि ताश की गड्डी में ये दो ही रंग दिन और रात को दर्शाते हैं. लाल कार्ड दिन को, तो काला कार्ड रात को दर्शाता है. 


इसलिए एक सेट में क्यों होते हैं केवल 13 कार्ड 
वहीं आपने यह भी देखा होगा कि ताश की गड्डी में 4 सेट में होते हैं. इन्ही सेट में से हर एक सेट में 4 सूट्स कार्ड (A, J, Q, K) भी होते हैं. ये कार्ड साल भर में आने वाले चार सीजन (ग्रीष्म, सर्द, वर्षा, पतझड़) को दर्शाते हैं. इसके अलावा आपने कभी यह सोचने की कोशिश की है कि आखिर हर एक सेट में केवल 13 कार्ड ही क्यों होते हैं, इसके कम या इससे ज्यादा क्यों नहीं होते? अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो बता दें कि ये 13 कार्ड चांद की साइकल (Lunae Cycle) को रीप्रजेंट करते हैं.


सभी कार्ड का टोटल बताता है यह राज
इसके अलावा आपने देखा होगा कि हर सेट में 3 फेस कार्ड (J, Q, K) होते हैं. ऐसे में पूरे सेट में कुल 12 फेस कार्ड होते हैं, जो साल के 12 महीनों को दर्शाते हैं. वहीं, अगर आप इन 52 कार्ड और जोकर (1.25) के कार्ड का टोटल करेंगे तो आप देखेंगे कि इन सभी कार्ड का टोटल 365.25 आएगा, जो साल के 365 दिन और 6 घंटों को दर्शाते हैं. ऐसे में आप जान गए होंगे कि इन कार्ड सभी कार्ड का अपना ही एक मतलब है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर। आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।