Fact Check: क्या सरकार ने स्कूल-कॉलेज फिर से बंद करने के आदेश दिए हैं? जानें पूरी सच्चाई
लगभग 10 महीनों से बंद स्कूल-कॉलेजों को दोबारा खोला (Schools Reopening In 2021) जा रहा है. कई राज्यों के स्कूलों में परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि सरकार ने फिर से स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते पिछले 10 महीनों से स्कूल-कॉलेज बंद हैं. हालात में सुधार के बाद धीरे-धीरे स्कूलों को खोला जा रहा है (Schools Reopening In 2021). कई राज्यों में तो स्कूलों में परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. CBSE बोर्ड एग्जाम की तारीखों (CBSE Board Exams 2021 Date) की घोषणा हो चुकी है और परीक्षाएं ऑफलाइन ही ली जाएंगी.
दिल्ली (Delhi) में भी स्कूलों को 18 जनवरी से खोल दिया गया है. फिलहाल कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) से बाहर के स्कूलों को ही खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसी अफवाह फैल रही है कि सरकार फिर से स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर सकती है.
PIB ने बताया वायरल मैसेज का सच
सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह की खबरें वायरल (Viral News) होने लगी हैं. कहा जा रहा है कि सरकार ने फिर से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. कई लोगों ने इस बात को सच भी मान लिया है. सरकार की ओर से पीआईबी यानी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फैक्ट चेक (Fact Check) में स्पष्ट कर दिया है कि यह खबर पूरी तरह से फेक (Fake News) है.
सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. पीआईबी (PIB) ने इस वायरल खबर (Viral News) का खंडन किया है. PIB Fact Check ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर इस वायरल दावे का सच बताया है.
यह भी पढ़ें- CBSE Exam 2021 Update: जानिए CBSE की 9वीं और 11वीं की परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट
सरकार ने स्कूलों को बंद करने का नहीं दिया आदेश
पीआईबी (PIB) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि कुछ #Morphed तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. यह दावा फर्जी है. गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने से संबंधित ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.
इससे यह स्पष्ट है कि जिन राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति दी जा चुकी है, वहां संस्थान खुले रहेंगे. बता दें, पिछले दिनों बिहार के मुंगेर में एक ही स्कूल के कई बच्चों के कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए जाने के बाद लोगों के मन में एक बार फिर से डर बैठ गया था. स्कूल खोले जाने को लेकर लोग सवाल उठाने लगे थे.
शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO