CBSE Exam 2021 Update: जानिए CBSE की 9वीं और 11वीं की परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow1830459

CBSE Exam 2021 Update: जानिए CBSE की 9वीं और 11वीं की परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के एक अधिकारी ने 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षा (CBSE 9th, 11th Exam 2021) को लेकर अहम जानकारी दी है. छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग की है. जानिए आखिर कैसे होगी यह परीक्षा.

9वीं-11वीं परीक्षा अपडेट

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) 4 मई से ऑफलाइन होगी. ऐसे में 9वीं-11वीं के छात्रों की परीक्षा (CBSE 9th, 11th Exams 2021) बीच में अटक गई है. इसी बीच स्टूडेंट्स ने यह मांग रखी है कि परीक्षा ऑनलाइन कराई जाए. लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि परीक्षा किसी भी कीमत पर ऑनलाइन नहीं होगी.

  1. 9वीं-11वीं परीक्षा को लेकर मिली जानकारी
  2. स्टू़डेंट्स ने परीक्षा ऑनलाइन करवाने की रखी मांग
  3. बोर्ड से जुड़े सदस्य ने किया इनकार

छात्रों को परीक्षा केंद्र पर जाकर ही परीक्षा देनी होगी. ट्विटर पर #OnlineExamsfor9thand11th नाम के अभियान से स्टूडेंट्स ने ऑफलाइन परीक्षा (Offline Exam) करने पर जोर दिया है. 

परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट

स्टूडेंट्स की इन परेशानियों का जवाब देते हुए सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक (CBSE Exam Controller) डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा है कि ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) आयोजित करने की सुविधा पूरे देश के लिए संभव नहीं है. उन्होंने कहा है कि हर छात्र के पास सही तरीके से इंटरनेट व्यवस्था नहीं है और न ही हर किसी के पास कंप्यूटर है. ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) लेना काफी दिक्कत भरा फैसला हो सकता है.

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सभी स्कूलों ने दिसंबर 2020 तक कक्षा 9 और 11 के अपने पाठ्यक्रम (CBSE Board 9th, 11th 2021 Syllabus) को पूरा कर लिया है. इस प्रकार यह उचित होगा कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित की जाएं.

यह भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2021 Update: कब जारी होगी 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट? देखिए लेटेस्ट अपडेट

 4 मई से शुरू हैं परीक्षाएं

वहीं रिपोर्ट की मानें तो सीबीएसई बोर्ड (CBSE Exam 2021) 9वीं-11वीं की परीक्षा फरवरी में आयोजित करने की तैयारी में है. हालांकि बोर्ड और स्कूल की तरफ से ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) की मांग जारी है. वहीं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) की बात करें तो परीक्षा 4 मई से शुरू होनी है, जो 10 जून तक चलेगी. 10 जुलाई तक नतीजे घोषित करने की भी पूरी कोशिश की जाएगी.  

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news