GK Quiz: जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल  - भारतीय भूमि का सबसे दक्षिणी हिस्सा कौन सा है?
जवाब - इंदिरा प्वॉइंट, जो अंडमांड एंड निकोबार में स्थित है.


सवाल  - इंसान का दिल एक बार में कितनी बार धड़कता है?
जवाब  - इंसान का दिल एक बार में 72 बार धड़कता है.


सवाल  - हाथी का औसतन जीवनकाल कितना होता है?
जवाब  -  हाथी का औसतन जीवनकाल 57 साल का होचा है. 


सवाल  - दुनिया में सबसे पहले एटीएम किस साल में लाया गया था?
जवाब  - साल 1995


सवाल  - भारत की एकमात्र नदी है, जो उल्टी बहती है?
जवाब  - नर्मदा नदी


सवाल- कौन-सी रक्त वाहिका ऑक्सीजन रहित रक्त का वहन करती है?
जवाब- सभी धमनियां ऑक्सीजन युक्त रक्त ले जाती हैं, लेकिन पल्मोनरी आर्टरी ऑक्सीजन रहित रक्त वहन करती है. 


सवाल  - नारियल पानी किस रोग को जड़ से खत्म कर देता है?
जवाब  - नारियल पानी के सेवन से एसिडिटी की प्रॉब्लम ठीक होती है. 


सवाल  - एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के दो मुख्य भाग कौन से हैं?
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग मोटे तौर पर दो प्रमुख समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करती है जो वायुमंडल और अंतरिक्ष उड़ान से संबंधित हैं. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में ओवरलैप होने वाली दो शाखाएं वैमानिकी इंजीनियरिंग (Aeronautical Engineering) और अंतरिक्ष यात्री इंजीनियरिंग (Astronautical Engineering) हैं.


सवाल  - क्या इसरो एयरोस्पेस इंजीनियरों की नियुक्ति करता है?
जवाब - इसरो एयरोस्पेस इंजीनियरों को काम पर रखता है. हालांकि, छात्रों के लिए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करना जरूरी नहीं है, क्योंकि इसरो इंजीनियरिंग की कई ब्रांचेज जैसे सीएसई, ईसीई, सिविल, मैकेनिकल और अन्य रिक्तियों के आधार पर भी कैंडिडेट्स की नियुक्ति करता है.