GK: अंग्रेजों ने 1857 की क्रांति के बाद अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर को कैद कर कहां भेजा?
GK Quiz: एंट्रेस एग्जाम या जॉब के लिए होने वाले इंटरव्यू में आपको जीके से जुड़े सवालों के जवाब देने होते हैं. ये सवाल आपका प्रजेंस ऑफ माइंड चेक करने के लिए पूछे जाते हैं.
GK Question In Hindi: बहुत से युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे होंग. सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा और इंटरव्यू क्लियर करने के लिए आपका जीके स्ट्रॉन्ग होना बेहद जरूरी है. यहां जनरल नॉलेज ये जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं.
1. किस वैज्ञानिक के द्वारा रेबीज के टीके की खोज की गई ?
उत्तर : लुई पास्चर
2. किस जीवाणु के कारण दूध से दही बनता है ?
उत्तर : लेक्टो बैसिलस
3. एक्जीमा रोग से मानव शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है ?
उत्तर : त्वचा
4. हमारी पृथ्वी से भूस्थिर उपग्रह की ऊंचाई कितनी है ?
उत्तर : 36,000 किलोमीटर
5. उगते और डूबते समय सूर्य लाल रंग का प्रतीत क्यों होता है ?
उत्तर : उगते और डूबते समय सूर्य लाल रंग का प्रतीत होता है, क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है.
6. कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष था ?
उत्तर : बदरुद्दीन तैयब जी
7. कौन स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मन्त्री थे ?
उत्तर : सरदार वल्लभभाई पटेल
8. किस वैज्ञानिक ने भाप इंजन का आविष्कार किया था ?
उत्तर : जेम्स वाट
9. रेडियो का आविष्कार किस वैज्ञानिक ने किया था ?
उत्तर : मारकोनी ने
10. बांदीपुर वन्यजीव अभयारण्य/बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान/बांदीपुर टाइगर रिजर्व किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
उत्तर : कर्नाटक
11. आगा खां कप का संबंध किस खेल से है ?
उत्तर : हॉकी
12. किस वैज्ञानिक ने डायनामाईट का आविष्कार किया था ?
उत्तर : अल्फ्रेड नोबल ने
13. प्राय स्तनधारियों में कितने कक्षीय हृदय होते हैं ?
उत्तर : चार कक्षीय
14. सबसे लंबे समय तक भारतीय मुख्यमंत्री के पद पर रहने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है ?
उत्तर : ज्योति बसु (पश्चिम बंगाल)
15. वह कौन सा तापमान है, जिस पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान बराबर होता है ?
उत्तर : - 40 डिग्री सेल्सियस
16. किस मिश्र धातु का प्रयोग कर कांसा बनाया जाता है ?
उत्तर : तांबा और टिन
17. अंग्रेजों ने 1857 की क्रांति के बाद अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर को कैद करके कहां भेजा ?
उत्तर :- बर्मा (म्यांमार)