Quiz: आंखें हैं पर देख नहीं सकती, पैर हैं पर चल नहीं सकती, मुंह है पर बोल नहीं सकती?
Current Affairs GK: अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
सवाल 1 - वह क्या है जो गोल है लेकिन गेंद नहीं, कांच है पर दर्पण नहीं, रोशनी देता हैं लेकिन सूरज नहीं?
जवाब 1 - बल्ब गोल होता है कांच का होता है और रोशनी भी देता है.
सवाल 2 - आंखें हैं पर देख नहीं सकती, पैर हैं पर चल नहीं सकती, मुंह है पर बोल नहीं सकती?
जवाब 2 - एक गुड़िया के आंखें, पैर, मुंह सब होते हैं लेकिन वह कुछ भी नहीं कर सकती है.
सवाल 3 - किस देश में नेटवर्क की स्पीड सबसे तेज है?
जवाब 3 - जापान में नेटवर्क की स्पीड सबसे तेज है.
सवाल 4 - सबसे सुंदर नस्ल के घोड़े किस देश में पाए जाते हैं?
जवाब 4 - सबसे सुंदर नस्ल के घोड़े तुर्कमेनिस्तान में पाए जाते हैं.
सवाल 5 - टेलिस्कोप का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 5 - टेलिस्कोप का आविष्कार गैलीलियो गैली ने किया था.
सवाल 6 - भारत में सोने के सिक्कों के सबसे बड़े ढेर जारी करने वाले पहले राजा कौन थे?
जवाब 6 - भारत में सोने के सिक्कों के सबसे बड़े ढेर जारी करने वाले पहले राजा कुषाण थे.