GK Quiz: साथी मर जाए तो ये पक्षी सिर पटक-पटक कर खुद की भी ले लेता है जान
GK Quiz: सारस एक बड़ा पक्षी है, जिसकी संख्या तेजी से घटती जा रही है. इस देखते हुए एक बार फिर सारस की गणना का निर्णय लिया गया है. आज हम यहां इस राजकीय पक्षी से जुड़ी कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं.
GK Quiz: भारत एक कृषि प्रधान देश है और सारस एक ऐसा पक्षी है जिसे किसानों का दोस्त माना जाता है. ये यूपी का राजकीय पक्षी भी है. सारस को लेकर सरकार बहुत सक्रिय है, क्योंकि इनकी संख्या दिन पर दिन घट रही है. इस पर इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने भी गहरी चिंता व्यक्त की है. सारस जोड़े में ही देखने को मिलता है, जो दलदली भूमि वाले क्षेत्रों में ज्यादा पाया जाता है. यहां आपके लिए सारस से जुड़ें सवालों की एक क्विज लाए हैं, देखते हैं आप कितना जानते हैं इस खूबसूरत पक्षी के बारे में...
1. सारस पक्षी को संरक्षित रखने के लिए किसके माध्यम से गणना कराई जाती है?
जवाब- सामाजिक वानिकी वन एवं वन्य जीव प्रभाग के माध्यम से सारस को संरक्षित रखने के लिए गणना का कार्य कराया जाता है.
2. कैसे करते हैं किसानों के खेतों की रखवाली?
जवाब- दलदली भूमि पर जीवन यापन करने वाले सारस अपने पार्टनर के साथ ही रहते हैं. सारस खेतों में होने वाले कीट पतंगों को अपना भोजन बनाकर किसानों की खेती की रखवाली करता है.
3. साथी मर जाए तो अपना सिर पटक-पटक कर जान दे देता है ये पक्षी ?
जवाब- सारस के जोड़ों में इतना प्रेम होता है कि अगर दोनों में से किसी एक की किसी भी से कारण मौत हो जाती है तो दूसरा वहीं सिर पटक-पटक कर अपनी जान दे देता है.
4. पूरे जीवन में केवल एक बार जोड़ा बनाता है ये पक्षी?
जवाब- सारस के लिए कहा जाता है कि यह एक ऐसा पक्षी है जो पूरी लाइफ में केवल एक बार अपना साथी चुनता है.
5. भारत में ताजमहल नहीं बल्कि, इसे माना जाता है अटूट प्रेम का प्रतीक?
जवाब- कहा जाता है कि यह अपने साथी से बहुत प्यार करता है, जिसके कारण भारतीय इसे सच्चे प्रेम का प्रतीक मानते हैं. पुराने लोग ताजमहल से ज्यादा और पहले इस प्रेमी पक्षी जोड़े की मिसाल देते हैं.
6. दुनियाभर में सारस की कितनी प्रजातियां पाई जाती हैं?
जवाब- धरती पर सारस की कुल 8 प्रजातियां देखने को मिलती हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा भारत में बताई जाती हैं.
7. उड़ने वाले पक्षियों में विश्व का सबसे बड़ा पक्षी है?
जवाब- उड़ने वाले पक्षियों में सारस विश्व का सबसे बड़ा पक्षी है.