GK Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जीके एक बेहद महत्वपूर्ण सब्जेक्ट है. आज हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं. जनरल नॉलेज के कई प्रश्नों में लोग अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रश्न और उत्तर 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रश्न-1. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहां से हुआ है ?
जवाब-उत्तर तिब्बत में कैलाश पर्वत के पूर्वी ढाल से हुआ है. 
तिब्बत के मानसरोवर झील के पास कैलाश पर्वत के चेमायुंगडुंग ग्लेशियर से सांगपो नदी निकलती है , जब यह नदी पश्चिमी कैलाश पर्वत के ढाल से नीचे की ओर उतरती है तो ब्रह्मपुत्र कहलाती है. 


प्रश्न- 2. भारत के लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति कौन बने थे?
जवाब- राजेंद्र प्रसाद.
राजेंद्र प्रसाद ही एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो लगातार दो बार राष्ट्रपति के पद पर 1952 से 1962 तक विराजमान हो चुके हैं. 1952 में उन्होंने पहली बार राष्ट्रपति चुनाव जीता और 1957 में वह फिर से निर्वाचित हुए. राजेंद्र प्रसाद ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें इस पद पर दो बार कार्य संभालने का मौका मिला. इतना ही नहीं उनके नाम पर सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति पद पर बने रहने का रिकॉर्ड भी है. 


प्रश्न- 3. देश का सर्वोच्च पुरस्कार 'भारत रत्न' सबसे पहले किसे मिला?
जवाब- स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और वैज्ञानिक डॉ चंद्रशेखर वेंकट रमन को 
सबसे पहला सम्मान इन्हें साल 1954 में दिया गया था, इसी साल इस पुरस्कार की शुरुआत हुई थी. यह सम्मान 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है. वहीं, साल 1955 में मरणोपरांत भी 'भारत रत्न'दिए जाने का प्रावधान जोड़ा गया


प्रश्न- 4. भारत का 'ग्रैण्ड ओल्ड मैन' किसे कहा जाता है?
जवाब- दादाभाई नौरोजी को कहा जाता है. 
नौरोजी एक पारसी बौद्धिक, शिक्षक, कपास व्यापारी और प्रारंभिक भारतीय राजनीतिक और सामाजिक नेता थे. 


प्रश्न-5. कौन-सा फूल 12 साल में एक बार खिलता है?
जवाब- नीलकुरिंजी. 
नीलकुरिंजी एक बहुत ही खूबसूरत फूल है, जो दक्षिण भारत के कुछ विषेश क्षेत्रों में हर 12 साल बाद खिलता है. ये फूल नीलगिरी शिखरों और पहाड़ियों को पूरी तरह से नीला बना देते हैं इसलिए इसे "नीलकुरिंजी" कहलाते हैं.