GK Quiz: हिंदी साहित्य का कौन सा काल `स्वर्ण युग` कहलाता है?
GK Quiz: कॉम्पीटिटिव एग्जाम या जॉब इंटरव्यू में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं, यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
GK Quiz: जब भी किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम या पढ़ाई की बात हो और जीके का जिक्र न हो ऐसा पॉसिबल ही नहीं है. चाहे एग्जाम स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू. इन सभी में भी जनरल नॉलेज के सवाल जरूर आते हैं.
इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं. अगर आप भी किसी इंटरव्यू या एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जीके क्विज आपके बहुत काम आएगी.
सवाल- भारत का दूसरा नागरिक कौन होता है?
जवाब- देश का दूसरा नागरिक उपराष्ट्रपति को कहा जाता है. वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं.
सवाल- विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
जवाब- विश्व का सबसे बड़ा महासागर प्रशांत महासागर है.
सवाल- मानव द्वारा उपयोग में ली गई पहली फसल कौन सी थी?
जवाब- मानव द्वारा उपयोग में ली गई पहली फसल जौ की थी.
सवाल- दुनिया के किस देश को 'लैंड ऑफ़ राइजिंग सन' के नाम से भी जाना जाता है?
जवाब- जापान को 'लैंड ऑफ़ राइजिंग सन' के नाम से भी जाना जाता है.
सवाल- ब्रजभाषा का सबसे सर्वोत्तम कवि किसे माना जाता है?
जवाब- ब्रजभाषा का सबसे सर्वोत्तम कवि सूरदास को बताा गया है.
सवाल- टेबल टेनिस किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
जवाब- टेबल टेनिस हमारे पड़ोसी देश चीन का राष्ट्रीय खेल है.
सवाल- प्रेमचंद का अधूरा उपन्यास कौन सा है?
जवाब- प्रेमचंद का अधूरा उपन्यास "मंगलसूत्र" है, जिसे उनके बेटे अमृतराय ने पूरा किया. अमृतराय प्रेमचंद की जीवनी में लिखते हैं कि "मंगलसूत्र" का प्रकाशन लेखक के मृत्यु के कई वर्षों बाद साल 1948 में हुआ था.
सवाल- गरबा नृत्य कहां पर सबसे ज्यादा प्रचलित है?
जवाब- गुजरात में
सवाल- हिंदी साहित्य के किस काल को स्वर्णकाल कहा जाता है?
जवाब- हिन्दी साहित्य का भक्तिकाल 'स्वर्ण युग' के नाम से जाना जाता है.