जेईई दिए बिना भी अब IIT कानपुर से कर सकेंगे बीटेक, ओलंपियाड के जरिए मिलेगा एडमिशन, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow12501697

जेईई दिए बिना भी अब IIT कानपुर से कर सकेंगे बीटेक, ओलंपियाड के जरिए मिलेगा एडमिशन, जानें कैसे

IIT Kanpur Admission: स्टूडेंट्स आईआईटी कानपुर में अब ओलंपियाड स्कोर के आधार पर ले सकेंगे एडमिशन. इस नई स्कीम के तहत संस्थान के बीटेक और बीएस में जेईई मेन्स के बिना भी दाखिला ले सकते हैं. यहां समझें कैसे...

जेईई दिए बिना भी अब IIT कानपुर से कर सकेंगे बीटेक, ओलंपियाड के जरिए मिलेगा एडमिशन, जानें कैसे

IIT Kanpur Admission Without JEE Exam: आईआईटी संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेंस/जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई करना पड़ता है. अगर आप भी देश के टॉप संस्थान (IITs) से बीटेक की पढ़ाई करने के लिए ये इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम देने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती हैं. अब आप जेईई की परीक्षा दिए बगैर भी आईआईटी से बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं. आईआईटी कानपुर ने यह नई स्कीम लॉन्च करने की फैसला लिया है. चलिए जानते हैं कैसे ओलंपियाड के जरिए स्टूडेंट्स यहां दाखिला ले सकेंगे... 

किसी भी ओलंपियाड के जरिए ले सकेंगे प्रवेश
ओलंपियाड के जरिए स्टूडेंट्स आईआईटी कानपुर में प्रवेश पा सकेंगे. संस्थान इस बार से ही नई स्कीम लागू करने जा रहा है. आईआईटी कानपुर में मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी जैसे किसी भी ओलंपियाड के स्कोर के आधार पर दाखिला लिया जा सकेगा.

इन 5 विभागों से हो रही शुरुआत
फिलहाल, आईआईटी कानपुर बीटेक और BS प्रोग्राम्स में ओलंपियाड स्कोर के आधार पर 5 विभागों में यह स्कीम चलाई जाएगी. इसमें बायोलॉजिकल साइंसेस एंड बायो इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स एंड मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स डिपार्टमेंट शामिल हैं. 

IIT Kanpur ओलंपियाड एडमिशन क्वालिफिकेशन
अगर किसी स्टूडेंट के पास एक से ज्यादा सबजेक्ट्स की ओलंपियाड रैंक है, तो हाईएस्ट रैंक को वरीयता दी जाएगी. 
बायोलॉजी और मैथ्स में समान रैंक है, तो मैथ्स की रैंक मान्य होगी. 
बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री में बायो के कैंडिडेट को प्रायरिटी मिलेगी.
कंप्यूटर साइंस में मैथ्स और इन्फॉर्मेटिक्स ओलंपियाड के स्कोर पर प्रवेश मिलेगा.
केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में केमिस्ट्री ओलंपियाड के मार्क्स पर एडमिशन मिलेगा.
इकोनॉमिक्स, मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स में मैथ्स की रैंक मानी जाएगी.

यहां देखें नोटिफिकेशन

IIT एंट्रेंस एग्जाम 
जानकारी के मुताबिक ओलंपियाड रैंक के आधार पर स्टूडेंट्स शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. इसके बाद उनका रिटेन टेस्ट होगा, जो जेईई से अलग और जरूरी होगा. फिर विभाग चाहे तो इंटरव्यू ले सकता है. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. 

अहम जानकारी
संस्थान ने डिपार्टमेंट्स को हर साल मार्च के फर्स्ट वीक में आईआईटी ओलंपियाड एडमिशन नोटिस जारी करने, माह के आखिर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करने और जुलाई तक एडमिशन लेने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में डिटेल नोटिफिकेशन आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर संबंधित विभाग द्वारा जारी किया जाएगा.

Trending news