GK Quiz: `तोता-ए-हिन्द` के उपनाम से कौन मशहूर हैं?
GK Quiz: आज हम आप कुछ ऐसे ही प्रश्न उनके उत्तर के साथ लेकर आए हैं, जो ज्यादातर प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. अगर आपको इन सवालों के जवाब पता हैं तो आपकी मुश्किलें हल हो जाएंगी...
GK Quiz In Hindi: भारत का इतिहास या फिर भूगोल यह इतना बड़ा है कि सभी प्रश्नों के जवाब याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है. हालांकि, जीके किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या जॉब इंटरव्यू में बेहतर स्कोर पाने में आपकी बहुत मदद करते हैं.
1. संगीत के दुनिया में 'सितार के जादूगर' नाम से किसे जाने जाते है ?
(A) रहीम सेन
(B) त्यागराज
(C) तानसेन
(D) पुरंदर दास
जवाब- (A) संगीत के दुनिया में 'सितार के जादूगर' नाम से सितार वादक रहीम सेन जाने जाते हैं.
2. अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था ?
(A) मुहम्मद खुसरो
(B) मुहम्मद हसन
(C) मुहम्मद खान
(D) इनमें से कोई नहीं
जवाब- (B) अमीर खुसरो का वास्तविक नाम अबुल हसन था, वह निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे. इनका उपनाम खुसरो इतना मशहूर हुआ कि असली नाम लुप्तप्राय हो गया और वे अमीर खुसरो कहे जाने लगे
3. किसने कहा था 'दिल्ली अभी दूर है' ?
(A) निजामुद्दीन औलिया
(B) फिरोज तुगलक
(C) अमीर खुसरो
(D) त्यागराज
(A) निजामुद्दीन औलियाने कहा था. सुल्तान ने उलूग खां और निजामुद्दीन औलिया को दिल्ली पहुंचने पर सजा देने की धमकी दी, जिसके बारे में औलिया ने कहा कि 'दिल्ली अभी दूर है'
4. कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन किस धर्म ग्रन्थ की उक्ति है ?
(A) रामचरितमानस
(B) रामायण
(C) श्रीमदभागवत गीता
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन श्रीमदभागवत गीता की उक्ति है.
5. 'तोता-ए-हिन्द' के उपनाम से जाने जाते हैं ?
(A) इब्नबतूता
(B) असीम
(C) अमीर खुसरो
(D) दयाराम
(C) अमीर खुसरो को 'तोता-ए-हिन्द' से जाना जाता था.
6. दुःख में सब सुमिरन करें, सुख में करे न कोय, यह पंक्ति किसने कही है ?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) मीराबाई
(D) कबीरदास
(D) कबीरदास.
कबीरदास कहते हैं कि इंसान हमेशा दुख में ही भगवान को याद करता है,लेकिन सुख आने पर भगवान को भूल जाते हैं. उनका कहना है कि अगर हम ईश्वर को सुख में भी याद करेंगे तो हमें दुख कभी नहीं आएगा.