Quiz: समोसा खाने से कौन सी बीमारी होती है?
Easy GK Questions: जीके हमें इतिहास से लेकर टेक्नॉलोजी तक के बारे में जानकारी रखने का मौका देती है. हम संक्षिप्त में चीजों के बारे में जान सकते हैं.
New GK Question: जनरल नॉलेज के सवाल और जवाब विषयों की एक बड़ी सीरीज पर किसी के ज्ञान का परीक्षण और विस्तार करने का एक पॉपुलर तरीका है. ये सवाल वर्तमान घटनाओं, इतिहास, विज्ञान, साहित्य, कला और संस्कृति समेत सब्जेक्ट के लगभग हर हिस्से को टच करते हैं. जैसे शैक्षणिक संस्थानों, क्विज़ प्रतियोगिताओं, सामाजिक कार्यक्रमों और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म में इसको प्रेक्टिस किया जाता है.
सवाल 1 - भारत का राष्ट्रीय विरासत पशु कौन सा हैं?
जवाब 1 - भारत का राष्ट्रीय विरासत पशु हाथी हैं.
सवाल 2 - अजंता की गुफाएं किस राज्य में स्थित है?
जवाब 2 - अजंता की गुफाएं महाराष्ट्र में स्थित है.
सवाल 3 - भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा बारिश होती है?
जवाब 3 - भारत के मेघालय में सबसे ज्यादा बारिश होती है.
सवाल 4 - गाय का सबसे पसंदीदा रंग कोन सा है?
जवाब 4 - गाय का सबसे पसंदीदा रंग हरा है.
सवाल 5 - दुनिया की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है?
जवाब 5 - दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है.
सवाल 6 - कौन सा जीव है जो अपने जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब 6 - तितली जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेती है.
सवाल 7 - कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
जवाब 7 - चूहा भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है.
सवाल 8 - समौसे खाने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब 8 - समौसे खाने से कब्ज बीमारी होती है.
सवाल 9 - क्रिकेट का जन्मदाता कौनसे देश को कहा जाता है?
जवाब 9 - क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड को कहा जाता है.
सवाल 10 - मूंगफली का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है?
जवाब 10 - मूंगफली का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत में होता है.