Quiz: कौन सी सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है?
General Knowledge Quiz: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं.
GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार कहां है?
जवाब 1 - एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार दिल्ली में है.
सवाल 2 - किस जानवर का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है?
जवाब 2 - हथिनी का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है.
सवाल 3 - कौन सी सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है?
जवाब 3 - काशीफल की सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है.
सवाल 4 - इंसान के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता है?
जवाब 4 - इंसान के बाद सबसे समझदार जीव डॉल्फिन को कहा जाता है.
सवाल 5 - कच्चा लहसुन खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 5 - कच्चा लहसुन खाने से जुकाम ठीक होता है?
सवाल 6 - भाप के इंजन की खोज किसने की थी?
जवाब 6 - भाप के इंजन की खोज टामस न्यूकोमेन ने की थी.
सवाल 7 - किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?
जवाब 7 - तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.
सवाल 8 - इमली खाने से कौन सा रोग ठीक होता है?
जवाब 8 - इमली खाने से गठिया रोग ठीक होता है.