General Knowledge Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उस अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. इनसे जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1: वह प्राचीन नाम क्या है, जिससे पटना नगर को जाना जाता था ?
जवाब: बिहार की राजधानी पटना को पाटलिपुत्र नाम से जाना जाता था.


सवाल 2: साल 1930 की प्रसिद्ध नमक सत्याग्रह यात्रा का नाम क्या था ?
जवाब: दांडी यात्रा


सवाल 3: सीमान्त गांधी किसे कहा जाता है? 
जवाब: अब्दुल गफ्फार खां को कहा जाता है.


सवाल 4: मोहनजोदड़ो को अन्य किस एक नाम से भी जाना जाता है ?
जवाब: मोहनजोदड़ो को 'माउंट ऑफ डेड' के नाम से जाना जाता है. 


सवाल 5: 'शाहनामा' किसकी कृति है ?
जवाब: 'शाहनामा' फिरदौस की कृति है 


सवाल 6: महात्मा गांधी की हत्या कब हुई थी ?
जवाब: 30 जनवरी 1948 को गांधी जी को गोली मारी थी. 


सवाल 7: राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम' के लेखक कौन थे
जवाब: बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय


सवाल 8: कौनसा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल था ?
जवाब: राजगोपालाचारी


सवाल 9: सर्वप्रथम किसने कहा कि, "स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है"?
जवाब: बाल गंगाधर तिलक


सवाल 10: फतेहपुर सीकरी की स्थापना का श्रेय किसे जाता है ?
जवाब: फतेहपुर सीकरी की स्थापना का मुगल बादशाह अकबर को जाता है. 


सवाल 11: देश के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है?
जवाब: केरल में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.