GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
जवाब 1 - अखरोट खाने से दिल की बीमारी में फायदा मिलता है.


सवाल 2 - अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो क्या?
जवाब 2 - इस सवाल का सही जवाब है वह “मां” है.


सवाल 3 - क्या सेब खाकर पानी पीना चाहिए?
जवाब 3 - सेब पाचन को स्वस्थ रखने में मददगार है. लेकिन आप सेब खाने के बाद तुरंत पानी पी लेते हैं, तो इससे पाचन पर असर पड़ता है. इसमें मौजूद फाइबर आपकी आंतों तक नहीं पहुंचता है और आपका पाचन सही से काम नहीं करता है.


सवाल 4 - सांप के काटने पर क्या नहीं खाना चाहिए?
जवाब 4 - कैफीन या अल्कोहल का सेवन न करें, इससे शरीर में जहर का अवशोषण तेज़ हो सकता है.


सवाल 5 - सांप खुद को काट ले तो क्या होता है?
जवाब 5 - अगर सांप खुद को काटे, और वो जहर सीधे ब्लडस्ट्रीम में मिल जाए, तो फिर उसकी मौत हो जाएगी.


सवाल 6 - ऐसी कौन सी जगह है जहां इंग्लिश में जाते हैं हिंदी में आते हैं?
जवाब 6 - इसका जवाब गोवा है. यहां जाते तो इंग्लिश में हैं और आते हिंदी में हैं.