Quiz: इंग्लिश अल्फाबेट कौन सा लेटर सबसे बाद में जोड़ा गया था?
Gk And Answers: आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं.
General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - डायनासोर का अंडा भारत के किस राज्य में मिला था ?
जवाब 1 - डायनासोर के अंडे मध्य प्रदेश के धार जिले में पाए गए, जो विलुप्त प्रजातियों के अंडे देने के पैटर्न और आधुनिक मगरमच्छों और पक्षियों के बीच समानताएं दर्शाते हैं.
सवाल 2 - यूरोप का भारत किस देश को कहा जाता है ?
जवाब 2 - इटली को यूरोप का भारत कहा जाता है (कृषि प्रधान होने के कारण).
सवाल 3 - किस मंदिर में तिरंगा फहराया जाता है ?
जवाब 3 - रांची रेलवे स्टेशन से 7 किलो मीटर की दूरी पर रांची हिल पर शिवजी का अति प्राचीन मंदिर स्थित है जिसे की पहाड़ी मंदिर के नाम से जाना जाता है.
सवाल 4 - किस फल के बीज में जहर पाया जाता है ?
जवाब 4 - सेब के बीज में जहर पाया जाता है.
सवाल 5 - इंग्लिश अल्फाबेट में जोड़ा जाने वाला आखिरी लेटर कौन सा था ?
जवाब 5 - इंग्लिश अल्फाबेट में जोड़ा जाने वाला आखिरी लेटर ‘J’ था. इसे 1524 में अल्फाबेट में जोड़ा गया था. पहले I का इस्तेमाल I और J दोनों साउंड के लिए किया जाता था.
सवाल 6 - हाथी गुफा किस राज्य में स्थित है ?
जवाब 6 - हाथी गुफा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है.